General Knowledge Trending Quiz: किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका GK ओर भी मजबूत हो जायेगा.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, Today Quiz: सफेद शेर कहां पाए जाते हैं? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे में मिलेगा)
Trending Quiz: सफेद शेर कहां पाए जाते हैं?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: सफेद शेर कहां पाए जाते हैं?
- Location :- India
सवाल – किस तिथि को अंतर्राष्ट्रीय महामारी तैयारी दिवस मनाया गया?
जवाब – 27 दिसंबर 2023
सवाल – हाल ही में किसको “Zee Real Heroes Award” से सम्मानित किया गया है?
जवाब – श्री संजय निगम
सवाल – हाल ही में किस कम्पनी ने 1 बिलियन डॉलर से अधिक का मूल्यांकन हासिल किया है और यह देश का नवीनतम यूनिकॉर्न बन गया है?
जवाब – InCred कंपनी
सवाल – हाल ही में भारत का पहला हाई-स्पीड रेलवे ट्रायल ट्रैक कब तक तैयार हो जाएगा?
जवाब – अक्टूबर 2024
सवाल – हाल ही में कांग्रेस ने शरिया कानून के तहत किस राज्य से हिजाब से बैन हटाया है?
जवाब – कर्नाटक
सवाल – हाल ही में राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, खाद्य पदार्थों में मिलावट के मामलों में कौन सा राज्य में पहले स्थान पर है?
जवाब – हैदराबाद
यह भी पढ़े – भारत में कितने लोग WhatsApp यूज करते हैं?
सवाल – भारत का क्या पहली बार 1 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार हुआ है?
जवाब – रक्षा उत्पादन
सवाल – हाल ही में किसको भारत का पहला एयरबस A350 विमान प्राप्त हुआ है?
जवाब – एयर इंडिया एयरलाइन
सवाल – हाल ही में योगी आदित्यनाथ जी द्वारा किसकी मूर्ति का उद्घाटन किया गया है?
जवाब – पूर्व प्रधानमंत्री चरण सिंह जी
सवाल – हाल ही में किसने स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित 5G FWA CPE लॉन्च किया है?
जवाब – HFCL
सवाल – हाल ही में ओडिशा राज्य सरकार ने किस मंदिर के लिए विशेष सुरक्षा बटालियन को मंजूरी दे दी है?
जवाब – जगन्नाथ मंदिर
सवाल – हाल ही में किस तिथि को पूरे भारतवर्ष में वीर बाल दिवस मनाया गया?
जवाब – 26 दिसंबर 2023
सवाल – हाल ही में विश्व बैंक के रिपोर्ट के अनुसार कौन सा देश वैश्विक धन प्रेषण की सूची में शीर्ष स्थान पर है?
जवाब – भारत
सवाल – हाल ही में विश्व महिला हैंडबॉल चैम्पियनशिप 2023 का खिताब किस देश ने जीत लिया है?
जवाब – फ्रांस
सवाल – हाल ही में किस राज्य में ब्लैक टाइगर देखा गया है?
जवाब – ओडिशा
सवाल – सफेद शेर कहां पाए जाते हैं?
जवाब – दक्षिण अफ्रीका में
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे आखिर पर सफेद शेर कहां पाए जाते हैं? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- किस देश के राष्ट्रगान में एक भी शब्द नहीं है?
- राजस्थान का सिंह द्वार किस शहर को कहते है?
- भारत का बगीचा किसे कहते है?
- शरीर में ट्यूमर क्यों बनता है?
Leave a Reply