General Knowledge Trending Quiz: किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका GK ओर भी मजबूत हो जायेगा.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, भारत को चीनी किस नाम से बुलाते है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे में मिलेगा)
Today Quiz: किस देश के राष्ट्रगान में एक भी शब्द नहीं है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: किस देश के राष्ट्रगान में एक भी शब्द नहीं है?
- Location :- India
सवाल – केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने कहाँ CNG स्टेशन का उद्घाटन किया है?
जवाब – वाराणसी
सवाल – केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने कहाँ हॉकी इंडिया सीनियर महिला अन्तर डिपार्टमेंटल नेशनल चैंपियनशिप का उद्घाटन किया है?
जवाब – नई दिल्ली
सवाल – कोटक महिंद्रा बैंक के MD और CEO नियुक्त हुए?
जवाब – अशोक वासवानी
सवाल – कौन आभासी रूप से दूसरे ‘वौइस् ऑफ़ ग्लोबल साउथ शिखर सम्मलेन’ की मेजबानी करेगा?
जवाब – भारत
सवाल – कौन फिनो पेमेंट बैंक के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त हुए है?
जवाब – रजत कुमार जैन
सवाल – कौनसा देश सोशल मीडिया के लिए सख्त आयु सत्यापन योजना बना रहा है?
जवाब – भारत
सवाल – खबरों में रहे ‘डेविड रॉबर्ट जोसफ बेखम’ किस खेल से संबंध रखते हैं?
जवाब – फुटबॉल खेल
सवाल – खेलो इंडिया पैरा गेम्स का पहला संस्करण कहाँ आयोजित किया जाएगा?
जवाब – नई दिल्ली
यह भी पढ़े – शरीर में ट्यूमर क्यों बनता है?
सवाल – खेलो इंडिया पैरा गेम्स का शुभंकर किस नाम से लांच किया गया है?
जवाब – उज्ज्वला
सवाल – घोल फिश को किस राज्य की स्टेट फिश घोषित किया गया है?
जवाब – गुजरात
सवाल – चक्रवात ‘माइकोंग’ बंगाल की खाड़ी से टकराएगा इसका नाम किस देश ने रखा है?
जवाब – म्यांमार
सवाल – चीन ने चीन -म्यांमार आर्थिक गलियारों को कहाँ तक बढ़ने की घोषणा की है?
जवाब – श्रीलंका
सवाल – चीन में तेजी से फैल रहा रहस्यमय वायरस का नाम क्या है?
जवाब – H9N2 एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस
सवाल – जम्मू कश्मीर के किस जिले के ‘केसर’ को GI टैग मिला है?
जवाब – किश्तवाड़
सवाल – जल संरक्षण जागरूकता के लिए किस राज्य ने वाटर स्मार्ट किड अभियान शुरू किया है?
जवाब – मेघालय
सवाल – किस देश के राष्ट्रगान में एक भी शब्द नहीं है?
जवाब – यूरोपीय देश स्पेन के राष्ट्रगान Marcha Real में एक भी शब्द नहीं हैं.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे आखिर पर किस देश के राष्ट्रगान में एक भी शब्द नहीं है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- ‘पावर कैपिटल ऑफ इंडिया’ किस शहर को कहा जाता है?
- राजस्थान का सिंह द्वार किस शहर को कहते है?
- भारत का बगीचा किसे कहते है?
- दुनिया का पहला कार एक्सीडेंट किस देश में हुआ था?
Leave a Reply