General Knowledge Trending Quiz: किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका GK ओर भी मजबूत हो जायेगा.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, किस भारतीय अभिनेता की आत्मकथा ‘खुल्लम खुल्ला’ है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे में मिलेगा)
Today Quiz: किस भारतीय अभिनेता की आत्मकथा ‘खुल्लम खुल्ला’ है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: किस भारतीय अभिनेता की आत्मकथा ‘खुल्लम खुल्ला’ है?
- Location :- India
सवाल – किस भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज को ‘अर्जुन पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है?
जवाब – मोहम्मद शमी
सवाल – हाल ही में कौन फ्रांस देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने है?
जवाब – गेब्रियल अटल
सवाल – कौन देश यूनेस्को की विश्व धरोहर समिति के 46वें सेशन की अध्यक्षता और मेजबानी करेगा?
जवाब – भारत
सवाल – हाल ही में किस भारतीय अमेरिकी शिक्षाविद का निधन हो गया है?
जवाब – प्रोफेसर वेद प्रकाश नंदा
सवाल – किस राज्य के राज्य परिवहन निगम ने भारत की पहली 100% इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी शुरू की है ?
जवाब – असम
सवाल – हाल ही में ‘गैब्रियल अटल’ किस देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने है ?
जवाब – फ्रांस
सवाल – हाल ही में जर्मनी देश के किस दिग्गज फुटबॉलर का 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया है?
जवाब – फ्रेंज बेकनबाउर
सवाल – हाल ही में Golden Globe Awards 2024 में किसको बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड मिला है?
जवाब – क्रिस्टोफर नोलन
यह भी पढ़े – कौन-सा पौधा लगाने से घर में लक्ष्मी जी का वास होता है?
सवाल – हाल ही में किसने कुत्ते के मांस की खपत और बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है?
जवाब – साउथ कोरिया
सवाल – हाल ही में प्रवासी भारतीय दिवस कब मनाया गया ?
जवाब – 9 जनवरी
सवाल – हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी कहाँ भारत के सबसे बड़े ‘वैश्विक व्यापार’ शो का उद्घाटन करेंगे ?
जवाब – गांधीनगर
सवाल – हाल ही में किस देश ने ऐतिहासिक चंद्र मिशन में चंद्रमा के लिए पेरेग्रीन 1 लैंडर लांच किया ?
जवाब – अमेरिका
सवाल – हाल ही में किस देश के दिग्गज फुटबॉलर फ़्रांज़ बेकनबाउर का निधन हुआ ?
जवाब – जर्मनी
सवाल – हाल ही में किस राज्य में 2026-2027 तक 500 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य रखा है ?
जवाब – गुजरात
सवाल – हाल ही में किस दिग्गज संगीत सम्राट का 55 वर्ष की आयु में निधन हो गया हैं?
जवाब – उस्ताद राशिद खान
सवाल – हाल ही में किस तिथि को ‘विश्व हिंदी दिवस‘ मनाया गया?
जवाब – 10 जनवरी
सवाल – हाल ही में कहाँ में तीन दिवसीय ‘भारत गतिशील वैश्विक प्रदर्शनी 2024’ का आयोजन किया जाएगा?
जवाब – नई दिल्ली
सवाल – किस भारतीय अभिनेता की आत्मकथा ‘खुल्लम खुल्ला’ है?
जवाब – ऋषि कपूर
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचें में किस भारतीय अभिनेता की आत्मकथा ‘खुल्लम खुल्ला’ है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- किस देश के लोग गधे का दूध पीते हैं?
- दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम किस देश में है?
- ऐसा कौन-सा ग्रह है जो रात में लाल दिखाई देता है?
Leave a Reply