General Knowledge Trending Quiz: किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका GK ओर भी मजबूत हो जायेगा.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, कौन-सा पौधा हवा को सबसे ज्यादा शुद्ध करता है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे में मिलेगा)
Today Quiz: कौन-सा पौधा हवा को सबसे ज्यादा शुद्ध करता है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: कौन-सा पौधा हवा को सबसे ज्यादा शुद्ध करता है?
- Location :- India
सवाल – भजनलाल शर्मा किस राज्य के नए मुख्यमंत्री चुने गए है?
जवाब – राजस्थान
सवाल – भारत और किस देश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास VINBAX-23 होगा?
जवाब – वियतनाम
सवाल – भारत और कौनसा देश संयुक्त माइक्रोवेव उपग्रह लांच करेंगे?
जवाब – अमेरिका
सवाल – भारत की 84वी चैस ग्रांडमास्टर कौन बनी है?
जवाब – वैशाली रमेशबाबू
सवाल – भारत की सबसे बड़ी सर्कुलर रेलवे कहाँ बनेगी?
जवाब – बेंगलुरु
सवाल – हाल ही में किसने ‘एडमिरल्स अपोलटेस’ के नए डिज़ाइन का अनावरण किया है ?
जवाब – भारतीय नौसेना
सवाल – हाल ही में किस देश राजनैतिक दिग्गज वोल्फगांग शैउबल का निधन हुआ है ?
जवाब – जर्मनी
सवाल – हाल ही में किसे केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड में नियुक्त किया गया है ?
जवाब – अक्क्ला सुधाकर
सवाल – हाल ही में विकलांगता पर केंद्रीय सलाहकार बोर्ड की बैठक कहाँ हुई है ?
जवाब – नई दिल्ली
सवाल – हाल ही में किस देश द्वारा तलाइह और नासिर क्रूज मिसाइलों का अनावरण किया गया है ?
जवाब – ईरान
यह भी पढ़े – कौन-सी मछली हवा में उड़ती है?
सवाल – हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा प्रजा पालन कार्यक्रम शुरू किया गया है ?
जवाब – तेलंगाना
सवाल – हाल ही में Hyundai Motor India ने किसे अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है ?
जवाब – दीपिका पादुकोण
सवाल – हाल ही में किसने मिस महाराष्ट्र 2023 का खिताब जीता है ?
जवाब – केतकी राउत
सवाल – हाल ही में किस देश ने नए साल के जश्न पर पाबंदी लगा दी है ?
जवाब – पाकिस्तान
सवाल – हाल ही में 12वे कला मेले 2023 का उद्घाटन कहाँ किया गया ?
जवाब – सूरत
सवाल – हाल ही में ‘ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट’ पर राजस्थान और किस राज्य के बीच सहमति हुई है ?
जवाब – मध्यप्रदेश
सवाल – हाल ही में किसे बिहार राज्य के मुख्य सूचना अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है ?
जवाब – त्रिपुरारी शरण
सवाल – हाल ही में किस देश ने अपने नेवी चीफ को नया रक्षा मंत्री बनाया है ?
जवाब – चीन
सवाल – कौन-सा पौधा हवा को सबसे ज्यादा शुद्ध करता है?
जवाब – एलोवेरा
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे आखिर पर कौन-सा पौधा हवा को सबसे ज्यादा शुद्ध करता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- हाथी कौन-सा रंग देखकर पागल हो जाता है?
- दुनिया का सबसे अच्छा भोजन किस देश में मिलता है?
- दुनिया का सबसे ज्यादा ताकत देने वाला फल कौन-सा है?
Leave a Reply