Independence Day पर टॉप 10 कविता इन हिंदी
15th August Swatantrata Diwas Poems in Hindi : दोस्तों सर्वप्रथम आप सभी को आने वाले 15 अगस्त 2023 – 76वीं स्वतंत्रता दिवस (15th August 2023 Independence Day) की तह दिल से हार्दिक शुभकामनाएं.
Independence Day हम सभी के लिए एक विशेष और महत्वपूर्ण दिन है. इसी दिन हम सभी भारतवासियों को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली. इस आजादी के लिए हमारे भारत देश के देशभक्तों ने काफी संघर्ष किया तब जाकर पूरे भारतवाशियों को 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी. तभी से इस स्वतंत्रता दिवस का सभी लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है.
इस दिन सभी स्कूलों, हाई स्कूलों, तथा विश्वविद्यालयों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. और तिरंगा झंडा फहराया जाता है. इसी तरह स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रधान मंत्री पुरानी दिल्ली में लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराते है. और भाषण देकर पुरे देश को संबोधित करते हैं.
स्वतंत्रता दिवस पर कई बच्चे, लोग, नागरिक अपने दोस्तों, परिवारों तथा रिश्तेदारों को Independence Day की शुभकामनाएं शायरी, संदेशेश, स्वतंत्रता दिवस कि छवियों के जरिये या कविता के माध्यम से देना पसंद करते हैं.
इसलिए आज हम खास आपके लिए Independence Day पर टॉप 10 कविता इन हिंदी पेश करने जा रहे है. जिसके जरिये आप दोस्तों, परिवारों, तथा रिश्तेदारों को Independence Day की सुभकामनाए दे सकते है.
Independence Day Top 10 Poems in Hindi
15 अगस्त की असली परिभाषा
आओ मैं तुम्हे बताता हूँ
क्या पढ़ते हो किताबों में
आज तुम्हे अच्छे से समझता हूँ
एक दौर था जब भारत को
सोने की चिड़िया कहते थे
कैद कर लिया इस प्यारे चिड़िये को
वो शिकारी ब्रिटिश अंग्रेज कहलाते थे
ये कैसी आज़ादी है
हर तरफ बर्बादी है
कही दंगे तो कही फसाद है
कही जात पात तो कही
छुवा छूत की बीमारी है
हर जगह नफरत ही नफरत
तो कही दहशत के अंगारे है
क्या नेता क्या वर्दी वाले
सभी इसके भागीदारी है…
कुतर-कुतर कर सारे चिड़िया के पंख
अधमरा कर छोड़ा था
सांसें चल रही थी बस
ताकत से अब रिश्ता पुराना था
कहते हैं कि हिम्मत से बढ़ कर
दुनिया में और कुछ नहीं होता
कतरा-कतरा समेट कर
फिर उठ खड़ी हुई वो चिड़िया
बिखर गए थे सारे पंख
तो बिन पंखो के उड़ना सीख लिया
परिस्थिति चाहे जैसी भी थी दोस्तों
उसने लड़ना सीख लिया
बच्चा-बच्चा बन जाए सैनिक, अगर बुरी नजर दुश्मन डाले
हस्ती उसकी मिलाएं खाक में, करे कभी जो हमला वे
भाईचारा रखें परस्पर, अमन चैन का नारा हो
सद्भावना, शांति रखें दिलों में, जाति, धर्म का न बंटवारा..
बनें पहिए प्रगति के रथ के, सबसे आगे बढ़ते जाएं
कर दें रौशन नाम जहां में, देश का अपने मान बढ़ाएं
आजादी की वर्षगांठ की, छटा निराली बढ़ती जाए
खुशहाली के फूल हों बिखरे,खुश्बू से चमन महकाएं
आओ आज़ादी दिवस मनाएं, आओ आज़ादी दिवस मनाएं…
हम बच्चे हँसते गाते हैं
हम आगे बढ़ते जाते हैं
पथ पर बिखरे कंकड़ काँटे
हम चुन चुन दूर हटाते हैं
आयें कितनी भी बाधाएँ
हम कभी नही घबराते हैं
धन दौलत से ऊपर उठ कर
सपनों के महल बनाते हैं
हम खुशी बाँटते दुनिया को
हम हँसते और हँसाते हैं
सारे जग में सबसे अच्छे
हम भारतीय कहलाते हैं
चिंगारी आजादी की सुलगी मेरे जश्न में हैं
इन्कलाब की ज्वालाएं लिपटी मेरे बदन में हैं
मौत जहाँ जन्नत हो ये बात मेरे वतन में हैं
कुर्बानी का जज्बा जिन्दा मेरे कफन में हैं
ए मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
यह शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर ना आए
आ चीर मेरी छाती और देख ले कैसा जूनून रखता हूँ
जिश्म पर वर्दी और दिल में वतन रखता हूँ
वतन के लिए कुर्बान हो जाना नशीब वालों को मिलता है
इसलिए साथ में देश की मिट्टी और कफन रखता हूँ
हम तो आज़ाद हुए लड़कर पर
आज़ादी के बाद भी लड़ रहे है
पहले अंग्रेजो से लड़े थे
अब अपनों से लड़ रहे है
आज़ादी से पहले कितने
ख्वाब आँखों में संजो रखे थे
अब आजादी के बाद वो
ख्वाब ,ख्वाब ही रह गए है
अब तो अंग्रेज़ी राज और
इस राज में फर्क न लगे
पहले की वह बद स्थिति
अब बदतर हो गई है…
आजादी की लड़ाई लड़ गए वो अमर जवान थे
और आज अभी कहीं गली गली में लड़ रहे वो शायद हिन्दू और मुसलमान थे
आजादी का चोला पहन कर जब घर से निकले थे
शायद वो दिन आखिरी होगा ये सोच कर हंस दिये थे
Happy Independence Day – 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
अंतिम शब्द
अगर आप 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर अपने दोस्तों, परिवारों तथा रिश्तेदारों को Independence Day की शुभकामनाएं देना चाहते है, तो इस लेख में दिए गए Independence Day पर टॉप 10 कविता इन हिंदी के जरिये शुभकामनाएं दे सकते है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
यह भी पढ़े
Leave a Reply