General Knowledge Trending Quiz: आज के समय में किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो सबसे पहले हमारे मन में यह सवाल आता है कि आखिर एग्जाम में क्या आने वाला है. किसी भी कंपटीटिव एग्जाम के लिए जनरल नॉलेज कॉमन होती है. किसी न किसी तरह जीके के सवाल एग्जाम में पूछे ही जाते हैं. तो आज हम आपको यहां जनरल नॉलेज के कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके एग्जाम या इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं. तो आप इनको नोट कर सकते है.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल- भारत के 5 सबसे बड़े राज्य कौन-से है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे में मिलेगा)
GK Trending Quiz: भारत के 5 सबसे बड़े राज्य कौन-से है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: भारत के 5 सबसे बड़े राज्य कौन-से है?
- Location :- India
सवाल – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर ऐसी कौन सी चीज है, जो हमेशा बढ़ती रहती है, कभी घटती नहीं है?
जवाब – वो चीज है हमारी उम्र, जो हमेशा बढ़ती रहती है, कभी घटती नहीं है.
सवाल – बताएं आखिर भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा चांदी पाई जाती है?
जवाब – आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत के राजस्थान राज्य में सबसे ज्यादा चांदी पाई जाती है.
सवाल – आखिर ऐसा कौन सा फल है, जिसे खाने से आंखों की रोशनी तेज होती है?
जवाब – दरअसल, कीवी फल (Kiwi Fruit) खाने से आंखों की रोशनी तेज होती है.
सवाल – बताएं आखिर ऐसा क्या है, जो हमेशा आता तो है, लेकिन कभी पहुंचता नहीं है?
जवाब – दरअसल, आने वाले कल हमेशा आता तो है, लेकिन कभी पहुंचता नहीं है.
सवाल – क्या आप जानते हैं कि आखिर वो कौन सी चीज है जिसे तोड़ने पर आवाज नहीं आती है?
जवाब – बता दें कि वो चीज है कमस, जिसे तोड़ने पर कोई आवाज नहीं आती है.
यह भी पढ़े: आखिर वो कौन-सा नाम है, जो एक लड़की, फिल्म, दवा और पेड़ का भी है?
सवाल – 1947 में भारत की स्वतंत्रता के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था?
जवाब – लॉर्ड माउंटबेटन।
सवाल- उस व्यक्ति का नाम बताइए जिसने गुटनिरपेक्ष बैदेशिक नीति के सिद्धांत का प्रतिपादन किया था?
जवाब – जवाहरलाल नेहरू ने।
सवाल – बताएं आखिर ऐसा कौन सा जीव है, जिसके पास दिल नहीं होता है?
जवाब – बता दें कि जेलीफिश वो जीव है, जिसके पास दिल नहीं होता है.
सवाल – क्या आप जानते हैं कि आखिर भारत में सबसे पहले किसका आधार कार्ड बना था?
जवाब – आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत में सबसे पहले ‘रंजना सोनवाने’ का आधार कार्ड बनाया गया था.
सवाल – भारत के 5 सबसे बड़े राज्य कौन-से है?
आज के सवाल का जवाब – भारत के सबसे बड़े राज्य की बात करें, तो क्षेत्रफल के हिसाब से भारत का सबसे बड़ा राज्य राजस्थान है. इसका क्षेत्रफल 342,239 वर्ग किलोमीटर है. मध्यप्रदेश दूसरा सबसे बड़ा राज्य है। इसका कुल क्षेत्रफल 308,252 वर्ग किलोमीटर है. तीसरा सबसे बड़ा राज्य महाराष्ट्र है। इसका कुल क्षेत्रफल 307,713 वर्ग किलोमीटर है. चौथा सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश है। इसका कुल क्षेत्रफल 243, 284 वर्ग किलोमीटर है. पांचवा गुजरात भारत का सबसे बड़ा राज्य है। इसका कुल क्षेत्रफल 196, 244 वर्ग किलोमीटर है।
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10. प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने सबसे निचे भारत के 5 सबसे बड़े राज्य कौन-से है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- एशिया का दिल किसे कहा जाता है?
- चेहरे को हमेशा ग्लोइंग कैसे बनाएं रखें?
- किस सब्जी को देसी मटन कहा जाता है?
Leave a Reply