General Knowledge Question Answer In Hindi: आज के समय में जनरल नॉलेज शिक्षा का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, यह न ज्ञान बढ़ाने में हेल्प करता है, बल्कि देश दुनिया भर में क्या हो रहा है, इसके बारे में भी सटीक जागरूक बनाता है. छोटी उम्र से ही जीके पढ़ते रहने से कम उम्र में बुनियादी ज्ञान प्राप्त करने से बच्चे की सोच और बुद्धि का स्तर बदल जाता है. जीके न सिर्फ सामाजिक जागरूकता पैदा करने में भी मदद करेगा, बल्कि मानसिक विकास को भी मजबूत करता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
GK Trending Questions: कौन-सा शहर ‘Diamond Harbour’ के नाम से जाना जाता है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया हैं-
Trending Quiz: Overview
- Name of post :- Quiz: कौन-सा शहर ‘Diamond Harbour’ के नाम से जाना जाता है?
- Location :- India
सवाल: किस विधायिका की अध्यक्षता उस निकाय के गैर सदस्य द्वारा की जाती है?
जवाब: राज्यसभा
सवाल: भारत के किस राज्य में स्थित “जयसमन्द झील” भारतीय राज्य की सबसे बड़ी मीठे पानी की कृत्रिम झील है?
जवाब: राजस्थान
सवाल: भारत में किस वर्ष साइमन कमीशन आया था?
जवाब: 1928
सवाल: किस महाद्वीप में सबसे अधिक मात्रा में पहाड़ पाए जाते हैं?
जवाब: एशिया
सवाल: हर मानव शरीर में मांसपेशियों की कुल संख्या कितनी होती है?
जवाब: 639
सवाल: मानव शरीर में रक्त की मात्रा शरीर के भार का कितना प्रतिशत होता है?
जवाब: 7 प्रतिशत
सवाल: किस प्राचीन महासागर का अवशेष भूमध्य सागर को माना जाता है?
जवाब: टेथिस महासागर
सवाल: कौन सी नदी विश्व की सबसे चौड़ी नदी है?
जवाब: अमेजन नदी
सवाल: किस महाद्वीप में एण्डीज पर्वत श्रेणी स्थित है?
जवाब: दक्षिण अमरीका
सवाल: ‘डायमंड हार्बर’ के नाम से कौन-सा शहर जाना जाता है?
आज के सवाल का जवाब: कोलकाता शहर को ‘डायमंड हार्बर’ के नाम से जाना जाता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10. प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने सबसे निचे कौन-सा शहर ‘Diamond Harbour’ के नाम से जाना जाता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- किस शहर को ‘Motor City’ के नाम से जाना जाता है?
- कौन से शहर को कहा जाता है ‘महलों का शहर’
- किस नगरी को ‘कोयला नगरी’ कहा जाता हैं?
Leave a Reply