GK Trending Quiz : ऐसे प्रश्न कई छात्रों के लिए बहुत उपयोगी होंगे जो प्रतियोगिता या साक्षात्कार की तैयारी करते हैं। आईएएस इंटरव्यू में ऐसे सवाल हमारे सेंस ऑफ ह्यूमर को जांचने के लिए पूछे जाते हैं।
बताएं बिना धारी वाला दुनिया का वह पहला दुर्लभ जिराफ का जन्म कहां हुआ है?
General Knowledge Question Answer In Hindi : जनरल नॉलेज शिक्षा का एक सबसे महत्वपूर्ण अंग है, यह न ज्ञान बढ़ाने में हेल्प करता है, बल्कि देश दुनिया भर में क्या हो रहा है, इसके बारे में भी सटीक जागरूक बनाता है. छोटी उम्र से ही जीके पढ़ते रहने से कम उम्र में बुनियादी ज्ञान प्राप्त करने से बच्चे की सोच और बुद्धि का स्तर बदल जाता है. जीके न सिर्फ सामाजिक जागरूकता पैदा करने में भी मदद करेगा, बल्कि मानसिक विकास को भी मजबूत करता है.
तो चलिए अब आपको, बिना धारी वाला दुनिया का पहला दुर्लभ जिराफ का जन्म कहां हुआ है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सवाल 1 – पहला ”साइबर सुरक्षा चैलेंज कवच- 2023” जीतने वाली यूनिवर्सिटी बनीं?
जवाब – जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी।
सवाल 2 – भारत का विदेशी व्यापार पहले छह महीने में पहुंचा?
जवाब – 800 अरब डॉलर के पार
सवाल 3 – किस टीम ने पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में न्यूजीलैंड को हराया है?
जवाब – संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की क्रिकेट टीम
सवाल 4 – शतरंज विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बनें?
जवाब – आर प्रगनानंद
सवाल 5 – UIDAI के पार्ट टाइम चेयरमैन बनें?
जवाब – नीलकंठ मिश्र
सवाल 6 – भारत पहला स्वदेशी कार क्रैश टेस्ट प्रोग्राम “भारत एनसीएपी” कब से शुरू होगा?
जवाब – 1 अक्टूबर
सवाल 7 – विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में 100 मीटर रेस में गोल्ड जीतकर वर्ल्ड चैंपियन बनीं?
जवाब – अमेरिकी एथलेटिक्स शा’कैरी रिचर्डसन।
सवाल 8 – शिक्षा मंत्रालय ने बोर्ड परीक्षाएं साल में कितनी बार आयोजित करने की घोषणा की है?
जवाब – दो बार। साथ ही अब 11वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं दो भारतीय भाषाओं में देना अनिवार्य होगा।
सवाल 9 – सबसे पहले किताब किस देश ने बनाई थी?
जवाब – जर्मनी ने सबसे पहले किताब बनाई थी.
सवाक 10 – बिना धारी वाला दुनिया का पहला दुर्लभ जिराफ का जन्म कहां हुआ है?
जवाब – अमेरिका के चिड़ियाघर में दुनिया का पहला दुर्लभ जिराफ का जन्म हुआ है। ये दुनिया का पहला जिराफ है, जिसके शरीर पर कोई भी धारी नहीं है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने सबसे निचे प्रश्न क्रं.10 पर बिना धारी वाला दुनिया का पहला दुर्लभ जिराफ का जन्म कहां हुआ है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- दूध में कौन सा विटामिन पाया जाता है?
- आखिर ऐसा कौन सा देश है जहां एक भी सांप नहीं है?
- उस स्थान का क्या नाम है जहां चंद्रयान-3 चंद्रमा पर उतरा है?
Leave a Reply