General Knowledge Trending Quiz : किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका दिमाग ओर भी तेज हो जायेगा.
तो चलिए अब आपको, आज का Trending सवाल – सिल्वर सिटी किस शहर को कहा जाता है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Quiz General Knowledge: किस शहर को कहा जाता है सिल्वर सिटी (Silver City)?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: किस शहर को कहा जाता है सिल्वर सिटी (Silver City)?
- Location :- India
सवाल 1 – भारत का स्विजरलैंड किस शहर को कहा जाता है?
जवाब – कश्मीर
सवाल 2 – भारत में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषाओं में कौन दूसरे स्थान पर है?
जवाब – बांग्ला
सवाल 3 – पूर्व का स्कॉटलैंड किस शहर को कहा जाता है?
जवाब – शिलांग
सवाल 4 – लौह नगर, भारत का स्टील शहर तथा भारत का पिट्सबर्ग किस शहर को कहा जाता है?
जवाब – जमशेदपुर
सवाल 5 – भारत के मंदिर का शहर के नाम से किस शहर को जाना जाता है?
जवाब – भुवनेश्वर
सवाल 6 – कौन-सा देश सर्वाधिक देशों से अपनी अंतर्राष्ट्रीय सीमा साझा करता है?
जवाब – चीन देश
सवाल 7 – भारत रत्न से सम्मानित प्रथम भारतीय कौन थे?
जवाब – डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
सवाल 8 – विश्व का सबसे बड़ा द्वीप कौन सा है?
जवाब – ग्रीनलैंड
सवाल 9 – सन् 1930 में प्रथम राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन कहां हुआ था ?
जवाब – हेमिल्टन
सवाल 10 – सिल्वर सिटी किस शहर को कहा जाता है?
जवाब – आज के Trending सवाल का जवाब : कटक को सिल्वर सिटी ऑफ इंडिया के नाम से जाना जाता है. कटक की फिलाग्री चांदी कारीगरी प्राचीन काल से प्रसिद्ध है। यह कटक शहर में ओडिशा में स्थित है।
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 पर सिल्वर सिटी किस शहर को कहा जाता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- काला झंडा किसका प्रतीक माना जाता है?
- किस जीव को संसार का सबसे मेहनती जीव कहा जाता है?
- भारत की सबसे बड़ी तितली कहां पाई जाती है?
Leave a Reply