General Knowledge Quiz : इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स की एक सीरीज शामिल है.
‘गेटवे ऑफ साउथ’ एशिया के किस शहर को कहा जाता है?
General Knowledge Trending Quiz : दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, ‘गेटवे ऑफ साउथ’ एशिया के किस शहर को कहा जाता है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सवाल 1 – वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 13 हजार रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बन गए?
जवाब – विराट कोहली
सवाल 2 – हाल ही में किस देश ने ”सैफ U-16 चैंपियनशिप 2023” का खिताब जीता?
जवाब – भारत
सवाल 3 – एशिया कप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी?
जवाब – भारत
सवाल 4 – हाल ही में अर्थव्यवस्था को गति के लिए किन देशों के बीच 50 अरब डॉलर की पश्चिमी तटीय तेल शोधक परियोजना शुरू की गई है?
जवाब – भारत-सऊदी अरब
सवाल 5 – हाल ही में किस राज्य में महिलाओं से छेड़छाड़ या दुष्कर्म के आरोपियों को सरकारी नौकरी न देने की घोषणा की गई है?
जवाब – छत्तीसगढ़
सवाल 6 – पांचवीं राष्ट्रीय व्हीलचेयर रग्बी चैम्पियनशिप जीतने वाला राज्य बना?
जवाब – महाराष्ट्र
सवाल 7 – 24वां ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी बनें?
जवाब – नोवाक जोकोविकच
सवाल 8 – ICICI बैंक के एमडी और CEO बनें?
जवाब – संदीप बख्शी
सवाल 9 – आयुष्मान भाव अभियान की शुरुआत कब से होगी?
जवाब – आयुष्मान भाव अभियान शुरुआत 13 सितम्बर से होगी। जबकि जमीनी गतिविधियां 17 सितम्बर से शुरू होंगी
सवाल 10 – गेटवे ऑफ़ साउथ तथा एशिया का डेट्रायट के नाम से किस शहर को जाना जाता है?
जवाब – चेन्नई शहर को गेटवे ऑफ़ साउथ तथा एशिया का डेट्रायट के नाम से जाना जाता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 पर ‘गेटवे ऑफ साउथ’ एशिया के किस शहर को कहा जाता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- किस राज्य के जिले को चावल की नगरी कहा जाता है?
- किस शहर को ‘त्योहारों का शहर या नगर’ कहा जाता है?
- वह कौन सी नदी है जो सबसे ज्यादा मार्ग बदलते रहतीं है?
Leave a Reply