General Knowledge Trending Quiz: किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका दिमाग ओर भी तेज हो जायेगा.
अगर आप भी अपना GK मजबूत कर दिमाग तेज करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. आप चाहें तो ध्यानपूर्वक दिए गए इन सवालों को अपनी मेमोरी बूस्ट के लिए नोट कर सकते है.
Trending Intelligent Quiz: दुनिया के किस शहर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: दुनिया के किस शहर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है?
- Location :- India
सवाल – विश्व का सबसे अधिक आबादी वाला शहर कौन सा है ?
जवाब – जापान का टोक्यो शहर विश्व का सबसे अधिक आबादी वाला शहर है. ये जापान के होन्शू द्वीप पर बसा हुआ है.
सवाल – AIR (आल इंण्डिया रेडियो) की स्थापना किस वर्ष की गयी थी?
जवाब – वर्ष 1936 में
सवाल – कौन सी सुरंग विश्व की सबसे लंबी सुरंग है?
जवाब – नर्वे सुरंग
सवाल – किस वर्ष भारतीय संविधान में मूल कर्तव्यों को स्थापित किया गया था?
जवाब – वर्ष 1976 में
सवाल – विश्व का सबसे छोटा महाद्वीप कौनसा है ?
जवाब – ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप विश्व का सबसे छोटा महाद्वीप है, यह एकमात्र ऐसी जगह है जिसे एक ही साथ महाद्वीप, एक राष्ट्र और एक द्वीप माना जाता है.
यह भी पढ़े: आखिर ऐसा कौन-सा पक्षी कभी धरती पर नहीं उतरता?
सवाल – किस वर्ष राष्ट्रीय विकास परिषद का गठन एक सलाहकारी संस्था के रूप में किया गया था?
जवाब – 6 अगस्त 1952
सवाल – भारत का पहला परमाणु केंद्र किस राज्य के तारापुर में स्थित है?
जवाब – बिहार के
सवाल – पृथ्वी पर कुल कितने महाद्वीप स्थित है ?
जवाब – पृथ्वी पर कुल 7 महाद्वीप स्थित है इनमे से एशिया महाद्वीप सबसे बड़ा महाद्वीप है जो की विश्व के कुल स्थल क्षेत्र के 1/3 भाग पर स्थित है.
सवाल – कौन उपराष्ट्रपति के चुनाव के मतदाता होते हैं?
जवाब – दोनों के सभी सदस्य (लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्य)
सवाल- किस शहर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है?
आज के सवाल का जवाब- जम्मू कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है। जम्मू-कश्मीर की खूबसूरती के किस्से भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर हैं. शायद इसी वजह से लोग इसे धरती का स्वर्ग कहते हैं।.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10. प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने सबसे निचे आखिर दुनिया के किस शहर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- ऐसा कौन-सा पक्षी है जो पत्थर खाता है?
- कौन-सा पक्षी सीधा जन्म देता है?
- कौन-सा पक्षी आदमी की तरह चल सकता है?
Leave a Reply