किस शहर को लौह नगर तथा भारत का पिट्सबर्ग कहा जाता है?
General Knowledge Trending Quiz : जब नौकरी की बात आए तो जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दत कर सकती है. क्योंकि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा एवं इंटरव्यू में जनरल नॉलेज के ट्रिकी सवाल आपसे किसी भी रूप में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे.
तो चलिए अब आपको, किस शहर को लौह नगर तथा भारत का पिट्सबर्ग कहा जाता है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सवाल 1 – G20 में किस यूनियन को शामिल किया गया है?
जवाब – अफ्रीकन यूनियन
सवाल 2 – अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस हर साल किस दिन मनाया जाता है?
जवाब – 08 अक्टूबर
सवाल 3 – 23 सितम्बर से स्ट्रीट चाइल्ड क्रिकेट विश्व कप का आयोजन किस राज्य में होगा?
जवाब – चेन्नई
सवाल 4 – पीएम मोदी ने जी-20 सम्मेलन में ‘वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन’ का शुभारंभ किन देशों के नेताओं के साथ किया?
जवाब – वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन का शुभारंभ अमेरिका, सिंगापुर, बांग्लादेश, इटली, ब्राजील, अर्जेंटीना, मॉरीशस और संयुक्त अरब अमीरात के नेताओं साथ किया.
सवाल 5 – विश्व की सबसे ऊंची नटराज प्रतिमा कहा स्थापित की गई है?
जवाब – (नई दिल्ली) G20 शिखर सम्मेलन स्थल पर विश्व की सबसे ऊंची नटराज प्रतिमा स्थापित की गई हैं
सवाल 6 – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जीवन पर उपन्यास, ‘अजय टू योगी आदित्यनाथ’ किस प्रसिद्ध लेखक द्वारा लिखा गया है?
जवाब – प्रसिद्ध लेखक शांतनु गुप्ता
सवाल 7 – अफ्रीकन यूनियन में कुल कितने देश शामिल हैं?
जवाब – अफ्रीकन यूनियन 55 अफ्रीकी देशों का एक समूह है.
सवाल 8 – जी20 सम्मेलन 2023 का विषय क्या है?
जवाब – “वसुधैव कुटुम्बकम्” वन अर्थ, वन फ्यूचर और वन फैमिली
सवाल 9 – 2024 में जी-20 की मेजबानी कौन-सा देश करेगा?
जवाब – ब्राजील
सवाल 10 – किस शहर को लौह नगर तथा भारत का पिट्सबर्ग कहा जाता है?
जवाब – जमशेदपुर को लौह नगर तथा भारत का पिट्सबर्ग कहा जाता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 पर किस शहर को लौह नगर तथा भारत का पिट्सबर्ग कहा जाता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- किस शहर को ‘त्योहारों का शहर या नगर’ कहा जाता है?
- वह कौन सी नदी है जो सबसे ज्यादा मार्ग बदलते रहतीं है?
- ‘गेटवे ऑफ साउथ’ एशिया के किस शहर को कहा जाता है?
Leave a Reply