General Knowledge Trending Quiz : क्विज एक ऐसी पॉवरफुर विधा है, जिससे बहुत कम समय में उपयोगी सवालों को याद किया जा सकता है. इसमें मैथ्स, साइंस, सोशल साइंस, केमेस्ट्री, फिजिक्स और दुनियाभर के विषयों के सवाल-जवाब शामिल हैं. IAS-IPS के परीक्षा की तैयारी हो, या किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की. प्रतिभागी अपनी General Knowledge बढ़ाने के लिए ट्रेंडिंग क्विज के सवालों का खूब सहारा ले रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही लवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.
Trending IPL Quiz 2024: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी कौन बनें, किस टीम ने खरीदा है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी कौन बनें, किस टीम ने खरीदा है?
- Location :- India
सवाल – किस राज्य सरकार ने 57 साइबर अपराध पुलिस स्टेशन खोलने की मंजूरी दी है ?
जवाब – उत्तरप्रदेश
सवाल – किसने जी 20 शिखर सम्मलेन में ग्लोबल आइकॉन अवार्ड जीता है ?
जवाब – श्रीनिवास नाइक
सवाल – हाल ही में ICAR ने चालू वित्त वर्ष में जीडीपी वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
जवाब – 6.5%
सवाल – हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने 89.6% वोट के साथ तीसरा कार्यकाल जीता है ?
जवाब – मिस्र
सवाल – हाल ही में किसने U-19 Asia cup का खिताब जीता है ?
जवाब – बांग्लादेश
यह भी पढ़े – मिर्च ज्यादा खा लेने पर पानी भी हमारी जलन शांत नहीं कर पाता, क्यों?
सवाल – हाल ही में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस कब मनाया गया ?
जवाब – 18 दिसंबर
सवाल – हाल ही में भारत में इजराइल के राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
जवाब – रूवेन अजार
सवाल – हाल ही में किसने पहला सीनियर नेशनल स्नूकर खिताब जीता है ?
जवाब – सौरव कोठारी
सवाल – हाल ही में भारतीय वायुसेना ने स्वदेशी SAMAR एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम का सफल परिक्षण कहाँ किया ?
जवाब – आँध्रप्रदेश
सवाल – आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी कौन बनें, किस टीम ने खरीदा है?
जवाब – मिचेल स्टार्क जिसे कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने खरीदा है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे आखिर पर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी कौन बनें, किस टीम ने खरीदा है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- दुनिया की सबसे तीखी मिर्च कौन-सी है?
- इस मौसम में सिर पर क्यों मंडराने लगते हैं मच्छर?
- देवप्रयाग में कौन-सी दो नदियां मिलकर गंगा नदी का निर्माण करती हैं?
Leave a Reply