General Knowledge Trending Quiz : क्विज एक ऐसी पॉवरफुर विधा है, जिससे बहुत कम समय में उपयोगी सवालों को याद किया जा सकता है. इसमें मैथ्स, साइंस, सोशल साइंस, केमेस्ट्री, फिजिक्स और दुनियाभर के विषयों के सवाल-जवाब शामिल हैं. IAS-IPS के परीक्षा की तैयारी हो, या किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की. प्रतिभागी अपनी General Knowledge बढ़ाने के लिए ट्रेंडिंग क्विज के सवालों का खूब सहारा ले रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही लवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जिन्हें जानना आपके लिए काफी ज्यादा आवश्यक है।
Interesting GK Questions: आंखें हैं पर अंधी हूं, पैर है पर लंगड़ी हूं, मुंह है पर मौन हूं, बताओ मैं कौन हूं?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: आंखें हैं पर अंधी हूं, पैर है पर लंगड़ी हूं, मुंह है पर मौन हूं, बताओ मैं कौन हूं?
- Location :- India
सवाल – किस तिथि को ‘मानवाधिकार दिवस‘ (Human Rights Day 2023) मनाया गया है?
जवाब – 10 दिसंबर
सवाल – किस राज्य के ‘राजमुंदरी हवाई अड्डे’ पर एक टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी गयी है?
जवाब – आंध्र प्रदेश
सवाल – हाल ही में कहाँ में ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शिखर सम्मेलन 2023’ (GPAI Summit) का आयोजन किया जाएगा?
जवाब – नई दिल्ली
सवाल – हाल ही में ‘रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया’ (RBI) ने स्वास्थय सेवा और शिक्षा के लिए UPI की सीमा बढ़ाकर कितनी कर दी है?
जवाब – 5 लाख रूपये
सवाल – हाल ही में यूनियन बैंक ने डिजिटल परिवर्तन के लिए किस कंपनी के साथ समझौता किया है?
जवाब – एक्सेंचर
यह भी पढ़े – 1 से 100 तक ऐसी कौन-सी संख्या है जिसके उल्टा करने पर उस संख्या का दोगुना हो जाए?
सवाल – हाल ही में किसको UNESCO की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की सूची में शामिल किया गया है?
जवाब – गुजरात राज्य के ‘गरबा नृत्य’
सवाल – हाल ही में भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा किस प्रोजेक्ट को शुरू किया गया है?
जवाब – ‘मेरा गाँव मेरी धरोहर’
सवाल – हाल ही में कहाँ में ’59वां फर्टिलाइजर एशोसिएशन ऑफ इंडिया‘ का वार्षिक सेमिनार शुरू हुआ है?
जवाब – नई दिल्ली
सवाल – हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा ‘CM फेलोशिप कार्यक्रम’ शुरू किया गया है?
जवाब – उत्तर प्रदेश
सवाल – आंखें हैं पर अंधी हूं, पैर है पर लंगड़ी हूं, मुंह है पर मौन हूं, बताओ मैं कौन हूं?
आज के सवाल का जवाब – दरअसल, वो चीज है खेलने वाली गुड़िया, जिसकी आंखें होती है पर वो अंधी है, पैर है होते हैं पर लंगड़ी है, मुंह है पर मौन रहती है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे आखिर पर आंखें हैं पर अंधी हूं, पैर है पर लंगड़ी हूं, मुंह है पर मौन हूं, बताओ मैं कौन हूं? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- आखिर तिरंगे पर अशोक चक्र किसने लगवाया था?
- बरमूडा ट्राएंगल किस क्षेत्र में स्थित है?
- आखिर ऐसा कौन-सा बैग है, जो भीगने पर ही आपके काम आता है?
Leave a Reply