GK Quiz in Hindi : प्रश्नों के उत्तर ऐसे नहीं हैं कि आप नहीं जानते, लेकिन हाँ, आप इसका अनुमान नहीं लगा सकते हैं.
General Knowledge Trending Quiz : जब नौकरी की बात आए तो जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दत कर सकती है. क्योंकि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा एवं इंटरव्यू में जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी रूप में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे.
GK Quiz: बिना चूल्हे के खीर बनी ना मीठी ना नमकीन बनी थोड़ा थोड़ा खा गए बड़े बड़े शौक़ीन?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: बिना चूल्हे के खीर बनी ना मीठी ना नमकीन बनी थोड़ा थोड़ा खा गए बड़े बड़े शौक़ीन?
- Location :- India
सवाल : 17 सितंबर 2022 को भारत में आठ चीतों को किस देश से लाया गया था?
जवाब : नामीबिया से
सवाल : जंगल में बाघों की कितनी उप-प्रजातियां मौजूद हैं?
जवाब : 9 उप-प्रजातियाँ
सवाल : अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस 2022 की थीम क्या थी?
जवाब : “बाघों की आबादी को पुनर्जीवित करने के लिए भारत ने प्रोजेक्ट टाइगर लॉन्च किया” (“India launches Project Tiger to revive the tiger population”)
सवाल : भारत में सबसे बड़ा बाघ अभयारण्य कौन सा है?
जवाब : नागार्जुन सागर-श्रीशैलम टाइगर रिजर्व भारत में सबसे बड़ा है, जिसका क्षेत्रफल 3,728 वर्ग किमी है.
सवाल : टाइगर को देखने के लिए भारत में कौन सी जगह सबसे अच्छी हैं?
जवाब : गिर, रणथंभौर, ताडोबा और रणथंभौर, कान्हा, ताडोबा
सवाल : बाघ का वैज्ञानिक नाम क्या है?
जवाब : “पैंथेरा टाइग्रिस” (Panthera Tigris)
सवाल : कूनो-पालपुर नेशनल पार्क कहां है?
जवाब : मध्य प्रदेश के श्योपुर में
सवाल : अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब : 29 जुलाई
सवाल : बाघ दिवस का सम्मेलन कब और कहां हुआ?
जवाब : साल 2010 में रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में बाघ सम्मेलन का आयोजन हुआ।
सवाल : बिना चूल्हे के खीर बनी ना मीठी ना नमकीन बनी थोड़ा थोड़ा खा गए बड़े बड़े शौक़ीन?
जवाब : चूना
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे बिना चूल्हे के खीर बनी ना मीठी ना नमकीन बनी थोड़ा थोड़ा खा गए बड़े बड़े शौक़ीन? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- 2050 तक भारत में हिंदू आबादी कितनी होगी?
- अमेरिका में एक बच्चे का जन्म हुआ तो बताइए उस बच्चे के दांतो का रंग क्या होगा
- काली हूँ पर कोयल नहीं, लम्बी हूँ पर डंडी नहीं, डोर नहीं पर बंधी जाती है, मैया मेरा नाम बताती है?
Leave a Reply