General Knowledge Trending Quiz: क्विज एक ऐसी पॉवरफुर विधा है, जिससे बहुत कम समय में उपयोगी सवालों को याद किया जा सकता है. इसमें मैथ्स, साइंस, सोशल साइंस, केमेस्ट्री, फिजिक्स और दुनियाभर के विषयों के सवाल-जवाब शामिल हैं.
IAS-IPS के परीक्षा की तैयारी हो, या किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की. प्रतिभागी अपनी General Knowledge बढ़ाने के लिए ट्रेंडिंग क्विज के सवालों का खूब सहारा ले रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही लवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.
Trending Quiz: मनुष्य का दिमाग कितने सालों बाद कमजोर होने लगता है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: मनुष्य का दिमाग कितने सालों बाद कमजोर होने लगता है?
- Location :- India
सवाल – दिल्ली से पहले भारत की राजधानी क्या थी?
जवाब – दिल्ली से पहले भारत की राजधानी कलकत्ता थी.
सवाल – किस देश में राष्ट्रपति का शासन काल सिर्फ एक साल का होता है?
जवाब – स्वीट्जरलैंड में राष्ट्रपति का शासन काल केवल एक साल का होता है.
सवाल – भारत में 10 का एक सिक्का बनाने में कितना खर्च आता है?
जवाब – भारत में 10 का एक सिक्का बनाने में 3 रुपये तक का खर्च आता है.
सवाल – मुगल काल के दौरान किस भाषा को रेख़्ता कहा जाता था?
जवाब – उर्दू भाषा को रेख़्ता कहा जाता था. यह हिंदुस्तानी भाषा थी, क्योंकि इसकी बोली भाषा आधार दिल्ली की खड़ीबोली में स्थानांतरित हो गई थी. यह शैली फारसी-अरबी और देवनागरी दोनों लिपियों में विकसित हुई. जानकारों के मुताबिक इसे उर्दू और हिंदी का प्रारंभिक रूप माना जाता है.
सवाल – गांधीजी से पहले भारत के नोट पर किसकी फोटो थी?
जवाब – महात्मा गांधी की फोटो से पहले भारत की करंसी पर अशोक स्तंभ की फोटो छपी थी.
सवाल – दुनिया की पहली किताब छापने वाला देश कौन सा है?
जवाब – माना जाता है कि दुनिया की पहली किताब छापने वाला देश चीन है. चीन में ही सन् 950 ई. में हीरक सूत्र नामक दुनिया की पहली मुद्रित पुस्तक प्रकाशित की गयी.
सवाल – दुनिया का सबसे बड़ा पेड़ कौन सा है?
जवाब – इस पेड़ का नाम हाइपरियन है और इसे साल 2006 में खोजा गया था.
यह भी पढ़े – कौन-से देश में हॉस्पिटल ट्रेन है?
सवाल – दुनिया का सबसे खूबसूरत पेड़ कौन सा है?
जवाब – विस्टेरिया नाम का यह पेड़ जापान में पाया जाता है. इसे दुनिया का सबसे खूबसूरत पेड़ माना जाता है. ये पेड़ पूरी तरह से फूलों से ढंके हुए रहते हैं.
सवाल – दुनिया का सबसे पुराना पेड़ कौन सा है?
जवाब – इस पेड़ का नाम साइप्रेस ट्री (सनौवर) है. हालांकि, वैज्ञानिकों ने इस पेड़ को एक अद्भुत नाम दिया है. इस पेड़ को वैज्ञानिकों ने ग्रेट ग्रैंडफादर नाम दिया है.
सवाल – दुनिया का सबसे छोटा पेड़ कौन सा है?
जवाब – दुनिया के सबसे छोटे पेड़ का नाम ड्वार्फ विलो है. उत्तरी एटलांटिक ओशन के तट पर ये पेड़ पाए जाते हैं. ये सिर्फ 1 से 6 सेंटीमीटर लंबे होते हैं. छोटे होने के कारण ये बर्फीली हवाओं से बच जाते हैं.
सवाल – एक आंख का जानवर कौन सा है?
जवाब – साइक्लोप्स एक ऐसा जानवर है जिसकी एक आंख होती है.
सवाल – सबसे ज्यादा सोने वाला जानवर कौन सा है?
जवाब – कोआला के बारे में कहा जाता है कि वह 24 घंटे में 22 घंटे सोता ही रहता है. इसे दुनिया का सबसे अधिक सोने वाला जानवर भी कहा जाता है.
सवाल – राजस्थान की साक्षरता दर कितने प्रतिशत है?
जवाब – 2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान की साक्षरता दर 66.11 है.
सवाल – मनुष्य का दिमाग कितने सालों बाद कमजोर होने लगता है?
जवाब – 60 साल बाद
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे आखिर पर मनुष्य का दिमाग कितने सालों बाद कमजोर होने लगता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- हाथी कौन-सा रंग देखकर पागल हो जाता है?
- कौन-सी मछली हवा में उड़ती है?
- दुनिया का सबसे ज्यादा ताकत देने वाला फल कौन-सा है?
Leave a Reply