General Knowledge Trending Quiz : क्विज एक ऐसी पॉवरफुर विधा है, जिससे बहुत कम समय में उपयोगी सवालों को याद किया जा सकता है. इसमें मैथ्स, साइंस, सोशल साइंस, केमेस्ट्री, फिजिक्स और दुनियाभर के विषयों के सवाल-जवाब शामिल हैं.
IAS-IPS के परीक्षा की तैयारी हो, या किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की. प्रतिभागी अपनी General Knowledge बढ़ाने के लिए ट्रेंडिंग क्विज के सवालों का खूब सहारा ले रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही लवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जिन्हें जानना आपके लिए काफी ज्यादा आवश्यक है।
Trending Quiz: घोड़े के बच्चे को किस नाम से जाना जाता है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: घोड़े के बच्चे को किस नाम से जाना जाता है?
- Location :- India
सवाल – संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रीय पक्षी का नाम बताएं?
जवाब – संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रीय पक्षी बाल्ड ईगल है. यह 8 फीट तक के पंखों वाला एक बड़ा शिकारी पक्षी है, जो उत्तरी अमेरिका में अलास्का से मैक्सिको तक पाया जाता है.
सवाल – केले में कीड़े क्यों नहीं लगते हैं?
जवाब – केले के फल में साइनाइड नामक केमिकल होता है.
सवाल – जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी का नाम बताएं?
जवाब – जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी का नाम श्रीनगर है.
सवाल – गायब हो चुकी स्पीशीज को फिर जिंदा करने की कोशिश क्या कहलाती हैं?
जवाब – गायब हो चुकी स्पीशीज को दोबारा जिंदा करने की कोशिश को डी-एक्सटिंक्शन कहते हैं.
सवाल – विश्व के सबसे गहरे महासागर का नाम बताएं?
जवाब – विश्व के सबसे गहरे महासागर का नाम प्रशांत महासागर है.
यह भी पढ़े – दुनिया का ऐसा कौन-सा देश है, जिसकी कोई राजधानी नहीं है?
सवाल – मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी का नाम बताएं?
जवाब – मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी का नाम स्टेपीज है.
सवाल – हाल ही में 22 दिसंबर 2023 को पूरे भारतवर्ष में कौन सा दिवस मनाया गया?
जवाब – राष्ट्रीय गणित दिवस
सवाल – हाल ही में किसने Rapid Emergency Response के लिए ERS मोबाइल App लॉन्च किया है?
जवाब – NHAI
सवाल – हाल ही में भारतीय मजदूरों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए NSDC और कौन से देश ने समझौता किया है?
जवाब – सऊदी अरब
सवाल – हाल ही में एक साल में 100 मिलियन यात्रियों को ले जाने वाली कौन पहली भारतीय एयरलाइन एयरलाइंस बनी है?
जवाब – इंडिगो एयरलाइंस
सवाल – हाल ही में गोल्डन बंगाल टाइगर पुरस्कार से कौन सी इजरायली फिल्म को सम्मानित किया गया है?
जवाब – चिल्ड्रन ऑफ नोबडी
सवाल – हाल ही में अमेरिका के कोलोराडो अदालत राज्य की अदालत ने किसको राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य ठहराया है?
जवाब – डोनाल्ड ट्रंप
सवाल – हाल ही में किसके द्वारा National Geoscience Data Repository Portal लॉन्च किया गया है?
जवाब – केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी
सवाल – गुब्बारों में कौन सी गैस भरी जाती है?
जवाब – गुब्बारों में हीलियम गैस भरी जाती है.
सवाल – देवप्रयाग में कौन-सी दो नदियां मिलकर गंगा नदी बनाती हैं?
जवाब – अलकनंदा और भागीरथी नदियों से मिलकर गंगा नदी बनती है.
सवाल – अइज़ोल, भारत के किस राज्य की राजधानी है?
जवाब – अइज़ोल, मिजोरम की राजधानी है.
सवाल- घोड़े के बच्चे को किस नाम से जाना जाता है?
जवाब- घोड़े के बच्चे को फोल (Foal) कहते हैं.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे आखिर पर घोड़े के बच्चे को किस नाम से जाना जाता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- भारत का कौन-सा राज्य इजरायल के बराबर है?
- भारतीय गणित का राजकुमार किसे कहा जाता है?
- क्या आप जानते है कि जेलीफ़िश क्या हैं?
Leave a Reply