Healthcare GK Quiz : आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी हेल्थकेयर एवं नौकरी में मद्दतगार हो सकती है.
General Knowledge Trending Quiz : जब नौकरी की बात आए तो जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दत कर सकती है. क्योंकि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा एवं इंटरव्यू में जनरल नॉलेज के ट्रिकी सवाल आपसे किसी भी रूप में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे.
तो चलिए अब आपको, किस फल के पत्ते का जूस पीने से बुखार उतर जाता है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
किस फल के पत्तो का जूस पीने से बुखार उतर जाता है?
उत्तर: आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting GK Quiz – Overview
- Name of post :- Interesting Trending Quiz – किस फल के पत्ते का जूस पीने से बुखार उतर जाता है?
- Location :- India
सवाल 1 – पहली बार यूईएफए सुपर कप (UEFA Super Cup) का खिताब जीता?
जवाब – इंग्लैंड के क्लब मैनचेस्टर सिटी ने पहली बार यूईएफए सुपर कप अपने नाम किया।
सवाल 2 – सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कुल 10 मिलियन फॉलोअर्स के मुकाम पर पहुंचने वाली पहली आईपीएल टीम बनी?
जवाब – चेन्नई सुपर किंग
सवाल 3 – राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नौसेना का नया युद्धपोत लॉन्च किया है, उसका नाम क्या है?
जवाब – युद्धपोत ‘विंध्यगिरि’
सवाल 4 – विश्व कुश्ती चैंपियनशिप 2023 में दूसरा गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी बनें?
जवाब – अंतिम पंघाल
सवाल 5 – ”अबुआ आवास योजना” किस राज्य से जुड़ी हुई है?
जवाब – झारखंड
सवाल 6 – विश्व फोटोग्राफी दिवस हर साल किस दिन मनाया जाता है?
जवाब – 19 अगस्त
सवाल 7 – पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन के CMD के रूप में नियुक्त हुई?
जवाब – परमिंदर चोपड़ा
सवाल 8 – टी20 मैच के पहले ही ओवर में 2 विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज बन गए?
जवाब – जसप्रीत बुमराह
सवाल 9 – केंद्र सरकार ने सिम कार्ड बेचने वाले डीलरों के लिए क्या नए नियम लागू कर दिए हैं?
जवाब – अब से सभी डीलरों को पुलिस वेरिफिकेशन करना अनिवार्य है.
सवाल 10 – किस फल के पत्ते का जूस पीने से बुखार तुरंत उतर जाता है?
जवाब – पपीते के पत्ते का जूस पीने से बुखार उतर जाता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने सबसे निचे प्रश्न क्रं.10 पर किस फल के पत्ते का जूस पीने से बुखार उतर जाता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- दूध में कौन सा विटामिन पाया जाता है?
- उस स्थान का क्या नाम है जहां चंद्रयान-3 चंद्रमा पर उतरा है?
- बिना धारी वाला दुनिया का पहला दुर्लभ जिराफ का जन्म कहां हुआ है?
Leave a Reply