General Knowledge Trending Quiz: आज के समय में दिनों-दिन लोगों को क्विज खूब पसंद आ रहा है. यह कहना गलत नही होगा पहले के ज़माने में दादी-नानियां हमसे ऐसी पहेलियां पूछती थीं, जो हमारे दिमाग के ऊपर से निकल जाती थीं, लेकिन आज समय में Trending क्विज ही अधिक मायने रखती है. लोग ट्रेंडिंग क्विज (Trending Quiz) के माध्यम से दुनियाभर की नॉलेज ले रहे हैं. इससे जनरल नॉलेज भी बढ़ती है, और मनोरंजन (Entertainment) भी होता है. साथ ही किसी भी इंटरव्यू को पास करने के लिए GK मजबूत होता है.
Trending Quiz: कौन-सा फल खाने से बाल काले होते है…?
इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया हैं-
सवाल : किस ग्रह के पास दो चांद हैं?
जवाब: मंगल
सवाल : ‘आदम ब्रिज ‘ की स्थिति के पास कौनसा जलडमरूमध्य स्थित है?
जवाब: पाक स्ट्रेट
सवाल : ऐसी क्या चीज है जो पानी के अंदर भी गीली नहीं होती है?
जवाब : परछाई
सवाल : काला झंडा किसका प्रतीक माना जाता है?
जवाब : विरोध का
सवाल : भारतीय संघ की राजभाषा क्या है?
जवाब: हिन्दी
सवाल: रेल टिकिट में WL का क्या मतलब होता है?
जवाब: Waiting List
सवाल : समुद्र में सबसे अधिक गहराई का बिंदु है?
जवाब: चैलेन्जर द्वीप
सवाल: पाकिस्तान कब आजाद हुआ?
जवाब: 14 अगस्त 1947
सवाल: हिन्दी में आशुलिपि के जन्मदाता कौन हैं?
जवाब: राधेलाल द्विवेदी
सवाल: कौन सा फल खाने से बाल काले होते है…?
आज के सवाल का जवाब: जानकारों का मानना है कि संतरा, नींबू और चकोतरा जैसे फलों के सेवन से बालों को काला रखने सहायक होते हैं. ये फल फोलिक एसिड से समृद्ध होते हैं, जो बालों को ब्लैक बनाए रखने में सहायक होते हैं.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10. प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने सबसे निचे कौन सा फल खाने से बाल काले होते है…? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- किस राज्य को कहा जाता है मसालों का बगीचा?
- वह कौन-सी नदी है, जिसका नाम तो सभी ने सुना, लेकिन बहते किसी ने नहीं देखा?
- ऐसी कौन सी चीज है, जो आदमी और औरत रात में लेना ज्यादा पसंद करते है?
Leave a Reply