General Knowledge Trending Quiz: क्विज एक ऐसी पॉवरफुर विधा है, जिससे बहुत कम समय में उपयोगी सवालों को याद किया जा सकता है. इसमें मैथ्स, साइंस, सोशल साइंस, केमेस्ट्री, फिजिक्स और दुनियाभर के विषयों के सवाल-जवाब शामिल हैं. IAS-IPS के परीक्षा की तैयारी हो, या किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की. प्रतिभागी अपनी General Knowledge बढ़ाने के लिए ट्रेंडिंग क्विज के सवालों का खूब सहारा ले रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही लवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.
Trending Quiz: किस जीव के ऊपर शराब डालने से पागल हो जाता है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: किस जीव के ऊपर शराब डालने से पागल हो जाता है?
- Location :- India
सवाल – रोजर फेडरर किस खेल का विख्यात खिलाड़ी है?
जवाब – टेनिस
सवाल – आंग्ल-अमेरिका के सर्वोच्च शिखर का क्या नाम है?
जवाब – माउण्ट मेकिनले
सवाल – कौन-सा द्वीप भारत और श्रीलंका के मध्य स्थित है?
जवाब – रामेश्वरम
सवाल – ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ किस तिथि को मनाया जाता है?
जवाब – 12 जनवरी
सवाल – चीन में ‘लाल क्रान्ति’ कब हुई थी?
जवाब – वर्ष 1949
सवाल – शतरंज के बोर्ड में खानों की कुल संख्या कितनी होती है?
जवाब – 64
सवाल – भारत की प्रथम महिला शासिका कौन थी?
जवाब – रजिया सुल्तान
सवाल – ‘नेटवेस्ट ट्राॅफी’ किस खेल से सम्बन्धित है?
जवाब – क्रिकेट
सवाल – भारतीय मिसाइल परीक्षण स्थल चाँदीपुर किस राज्य में है?
जवाब – ओडिशा
सवाल – कौन-सा अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिये दिया जाता है?
जवाब – पुलित्जर पुरस्कार
सवाल – भारत के औद्योगिक वित्त निगम की स्थापना कब हुई?
जवाब – वर्ष 1948
सवाल – भारत का राष्ट्रीय चिन्ह कहाँ से लिया गया है?
जवाब – सारनाथ स्थित अशोक के सिंह स्तम्भ से
सवाल – ‘केन्द्रीय जाँच ब्यूरो’ की स्थापना किस वर्ष की गयी?
जवाब – वर्ष 1953
सवाल – उत्तर प्रदेश में इन्दिरा गाँधी नक्षत्रशाला कहां अवस्थित है?
जवाब – लखनऊ
सवाल – ‘भारतरत्न’ पुरस्कार पाने वाले प्रथम भारतीय कौन थे ?
जवाब – डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
सवाल – विश्व का सबसे पुराना लोकतन्त्र कौन-सा है?
जवाब – सैन मैरिनो
सवाल – ‘बैंटिंग ब्लाॅक’ शब्दावली किस खेल से सम्बन्धित है?
जवाब – कबड्डी
सवाल – दक्षिणी ध्रुव पर सर्वप्रथम पहुँचने वाला व्यक्ति कौन था?
जवाब – एमण्ड सेन
सवाल – ‘आल इण्डिया रेडियो’ को आकाशवाणी का नाम किस वर्ष दिया गया?
जवाब – वर्ष 1957
सवाल – सूर्य की किरणों की तीव्रता मापने वाले उपकरण को क्या कहते हैं?
जवाब – एक्टिओमीटर
यह भी पढ़े – संसार में सबसे अधिक पशु किस देश में है?
सवाल – भारत रत्न से किस विदेशी को सर्वप्रथम सम्मानित किया गया?
जवाब – खान अब्दुल गफ्फार खान
सवाल – शुष्क क्षेत्रीय वानिकी अनुसन्धान संस्थान कहां स्थित है?
जवाब – जोधपुर
सवाल – ‘गोदान’ और ‘गबन’ दोनों किस लेखक की रचनाएँ हैं?
जवाब – मुंशी प्रेमचन्द्र
सवाल – विश्व में किसी देश की प्रथम महिला प्रधानमन्त्री कौन बनीं?
जवाब – श्रीमावो भण्डारनायके
सवाल – संयुक्त राष्ट्र दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब – 24 अक्टूबर
सवाल – कबड्डी खेल में खिलाड़ियों की संख्या कितनी होती है?
जवाब – 7
सवाल – हिन्दी भाषी भारतीयों का प्रतिशत लगभग कितना है?
जवाब – 45%
सवाल – ‘यूनेस्को’ का मुख्यालय कहाँ है?
जवाब – पेरिस
सवाल – विश्व परिवेश दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब – 5 अक्टूबर
सवाल – भारत में विकसित सतह से सतह पर मार करने वाली पहली मिसाइल कौनसी है?
जवाब – पृथ्वी
सवाल – किस जीव के ऊपर शराब डालने से पागल हो जाता है?
जवाब – बिच्छू
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचें में किस जीव के ऊपर शराब डालने से पागल हो जाता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- कौन-सा जीव है जो बिना पैर काफी तेज दौड़ लेता है?
- संसार का सबसे बड़ा केंचुआ कहाँ पाया जाता है?
- ऐसा कौन-सा जीव है, जो बिना खाए पिए करीब 8 महीने तक जिंदा रह सकता है?
Leave a Reply