General Knowledge Trending Quiz : क्विज एक ऐसी पॉवरफुर विधा है, जिससे बहुत कम समय में उपयोगी सवालों को याद किया जा सकता है. इसमें मैथ्स, साइंस, सोशल साइंस, केमेस्ट्री, फिजिक्स और दुनियाभर के विषयों के सवाल-जवाब शामिल हैं. IAS-IPS के परीक्षा की तैयारी हो, या किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की. प्रतिभागी अपनी General Knowledge बढ़ाने के लिए ट्रेंडिंग क्विज के सवालों का खूब सहारा ले रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही लवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.
Trending Quiz: किस बर्तन में गर्म दूध डालकर पीना नुकसानदायक है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: किस बर्तन में गर्म दूध डालकर पीना नुकसानदायक है?
- Location :- India
सवाल – नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाला प्रथम भारतीय कौन है?
जवाब – रविन्द्रनाथ टैगोर
सवाल – अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीशों की कार्य अवधि कितने वर्ष होती है?
जवाब – 9 वर्ष
सवाल – ‘बिहू’ का सम्बन्ध किस राज्य से है?
जवाब – असम
सवाल – प्रसिद्ध शतरंज खिलाड़ी गाटा कामास्की किस देश के नागरिक हैं?
जवाब – अमेरिका
सवाल – ‘जियाना’ किस देश की संवाद् एजेन्सी है?
जवाब – जिम्बाब्वे
सवाल – देश में सबसे ज्यादा ए.टी.एम. किस बैंक के हैं?
जवाब – एस.बी.आई.
सवाल – ‘ग्रैडमास्टर’ शब्द का प्रयोग किस खेल में किया जाता है?
जवाब – शतरंज
सवाल – किस अन्तर्राष्ट्रीय चैम्पियनशिप मे थाॅमस कप दिया जाता है?
जवाब – बैडमिन्टन
सवाल – भारत एवं रूस के आपसी सहयोग से निर्मित भारत की पहली क्रूज मिसाइल कौन-सी है?
जवाब – ब्रह्मोस
सवाल – ‘सूर्योदय का देश’ के नाम से कौन-सा देश प्रसिद्ध है?
जवाब – जापान
सवाल – भारत रत्न अलंकरण सर्वप्रथम किसे प्रदान किया गया?
जवाब – सी. राजगोपालाचारी
सवाल – एक किलो बाइट कितने बाइट्स के बराबर होता है?
जवाब – 1024 बाइट्स
सवाल – दूरदर्शन द्वारा रंगीन टेलीविजन की शुरूआत किस वर्ष से की गयी?
जवाब – वर्ष 1982
यह भी पढ़े – किस देश के गांव में बिना कपड़े रहती है महिलाएं?
सवाल – भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार कहां स्थित है?
जवाब – दिल्ली
सवाल – शक संवत् कब प्रारम्भ किया गया?
जवाब – 78 ई.
सवाल – वायु सेना के फ्लाइंग आॅफिसर रैंक का अधिकारी नौ सेना के किस आॅफिसर के समान रैंक का होता है?
जवाब – लेफ्टीनेन्ट
सवाल – ‘आटोबायोग्राफी’ पुस्तक किसने लिखी है?
जवाब – जवाहर लाल नेहरू
सवाल – ‘पोंगल’ उत्सव का सम्बन्ध किस राज्य से है?
जवाब – तमिलनाडु
सवाल – आधुनिक ओलम्पिक खेलो का आयोजन कब एवं कहाँ से प्रारम्भ किया गया?
जवाब – वर्ष 1896, एथेन्स
सवाल – विक्रम साराभाई अन्तरिक्ष केन्द्र कहाँ स्थित है?
जवाब – तिरुअन्तपुरम्
सवाल – किस बर्तन में गर्म दूध डालकर पीना नुकसानदायक है?
जवाब – अल्युमिनियम
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर किस बर्तन में गर्म दूध डालकर पीना नुकसानदायक है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- पीला सेब किस देश में पाया जाता है?
- हाल ही में कहाँ उड़ने वाली छिपकली की नई प्रजाति मिली है?
- आखिर भारत में ऐसी कौनसी जगह है जहाँ नाचने वाले हिरण पाए जाते है?
Leave a Reply