General Knowledge Trending Quiz: किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका GK ओर भी मजबूत हो जायेगा.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – घर पर कोई चोर घुस आए और हाथापाई में चोर मर जाए, तो क्या आपके ऊपर कोई कैस बनता है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे में मिलेगा)
Trending Quiz: घर पर कोई चोर घुस आए और हाथापाई में चोर मर जाए, तो क्या आपके ऊपर कोई कैस बनता है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: घर पर कोई चोर घुस आए और हाथापाई में चोर मर जाए, तो क्या आपके ऊपर कोई कैस बनता है?
- Location :- India
सवाल – भारत का राष्ट्रीय भोजन क्या है?
जवाब – खिचड़ी भारत का राष्ट्रीय भोजन है।
सवाल – कौन सा जीव पानी में रहता है लेकिन पानी नहीं पीता?
जवाब – मेंढक एकमात्र ऐसा जीव है जो पानी में रहता है लेकिन पानी नहीं पीता।
सवाल – पानी में चलने वाला जहाज सबसे पहले किस देश ने बनाया था?
जवाब – पुरे विश्व में चलने वाला जहाज सबसे पहले ब्रिटेन ने बनाया था
सवाल – “अँधेरे में रखना”मुहावरे का सही अर्थ क्या है?
जवाब – अँधेरे में रखना मुहावरे का अर्थ है कोई भेद छिपाना
सवाल – आखिर किस देश में रविवार की छुट्टी नहीं होती है?
जवाब – यमन देश में रविवार को छुट्टी नहीं रहती है.
यह भी पढ़े – आखिर भारत में सबसे पहले चीनी की मिल कहां स्थापित की गई थी?
सवाल – किस पक्षी के पंख नहीं होते?
जवाब – कीवी दुनिया में पाया जाने वाला सबसे छोटा जीवित और उड़ने में असमर्थ पक्षी है जो परिवार एप्टेरजिडे और जीनस एप्टेरिक्स में पाया जाता है।
सवाल – भारत की सबसे महंगी ट्रेन कौन सी है?
जवाब – भारत की सबसे महंगी ट्रेन महाराजा एक्सप्रेस है।
सवाल – केला किस देश का राष्ट्रीय फल है?
जवाब – केला कम्बोडिया देश का राष्ट्रीय फल है.
सवाल – ऐसी कौन सी जगह है जहाँ 100 लोग जाते है और 99 ही वापस आते है?
जवाब – शमशान
सवाल – घर पर कोई चोर घुस आए और हाथापाई में चोर मर जाए, तो क्या आपके ऊपर कोई कैस बनता है?
जवाब – IPC की धारा 103 के अनुसार लूट, रात को घर में सेंध, आगजनी और चोरी आदि की स्थिति में अगर जान का खतरा महसूस हो तो आक्रमणकारी की हत्या करना न्याय संगत होगा. भारतीय दण्ड संहिता की धारा 96 से 106 तक की धारा में लोगों को सेल्फ डिफेंस का अधिकार दिया गया है।
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे आखिर पर घर पर कोई चोर घुस आए और हाथापाई में चोर मर जाए, तो क्या आपके ऊपर कोई कैस बनता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- दुनिया का सबसे पुराना शहर कौन-सा है?
- भारत में सबसे ज्यादा खाया जाने वाला अनाज कौन-सा है?
- दुनिया का सबसे मुश्किल सवाल क्या है?
Leave a Reply