General Knowledge Quiz : क्विज एक ऐसी पॉवरफुर विधा है, जिससे बहुत कम समय में उपयोगी सवालों को याद किया जा सकता है. इसमें मैथ्स, साइंस, सोशल साइंस, केमेस्ट्री, फिजिक्स और दुनियाभर के विषयों के सवाल-जवाब शामिल हैं. IAS-IPS के परीक्षा की तैयारी हो, या किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की. प्रतिभागी अपनी General Knowledge बढ़ाने के लिए ट्रेंडिंग क्विज के सवालों का खूब सहारा ले रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही लवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जिन्हें जानना आपके लिए काफी ज्यादा आवश्यक है।
Trending Quiz: किस देश में कुंवारे रहने पर सजा दी जाती है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: किस देश में कुंवारे रहने पर सजा दी जाती है?
- Location :- India
सवाल – किस राज्य के 15 से अधिक उत्पादों को GI टैग प्राप्त हुआ है?
जवाब – उत्तराखंड
सवाल – किस राज्य के काजू को GI टैग मिला है?
जवाब – गोवा
सवाल – किस राज्य ने अस्पतालों में ड्यूटी घंटो के दौरान ड्रेस कोड लागू कर दिया है?
जवाब – त्रिपुरा
सवाल – किस राज्य ने वित्तीय वर्ष 2021-2022 में 50000 हजार करोड़ रुपये का खनन राजस्व प्राप्त किया है?
जवाब – ओडिशा
सवाल – किस राज्य में ‘म्यूजिक फ्रॉग’ की नयी प्रजाति मिली है?
जवाब – अरुणाचल प्रदेश
यह भी पढ़े – दुनिया का सबसे बड़ा पुल कौन-सा है?
सवाल – किस राज्य ने 25 नवंबर को ‘नो नॉन वेज डे’ घोषित किया?
जवाब – उत्तरप्रदेश
सवाल – किस राज्य ने अंतर्देशीय मछली पालन में पहला स्थान प्राप्त किया है?
जवाब – उत्तरप्रदेश
सवाल – किस राज्य के पर्यटन मिशन को UNWTO से वैश्विक मान्यता मिली है?
जवाब – केरल
सवाल – किस राज्य के सी बकथॉर्न फल को GI टैग मिला है?
जवाब – लदाख
सवाल – किस देश में कुंवारे रहने पर सजा दी जाती है ?
आज के सवाल का जवाब – दरअसल, डेनमार्क (Denmark) ही वो देश है, जहां कुंवारा रहने पर सजा दी जाती है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर किस देश में कुंवारे रहने पर सजा दी जाती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- ऐसा कौन-सा पेड़ है जिसमें लकड़ी नहीं होती?
- किसने दुनिया का ‘सबसे तेज इंटरनेट’ लांच किया है?
- किन्हीं तीन पौधों के नाम लिखिए जिनमें जड़, तना तथा पत्ती नहीं पाई जाती है?
Leave a Reply