General Knowledge Trending Quiz : क्विज एक ऐसी पॉवरफुर विधा है, जिससे बहुत कम समय में उपयोगी सवालों को याद किया जा सकता है. इसमें मैथ्स, साइंस, सोशल साइंस, केमेस्ट्री, फिजिक्स और दुनियाभर के विषयों के सवाल-जवाब शामिल हैं. IAS-IPS के परीक्षा की तैयारी हो, या किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की. प्रतिभागी अपनी General Knowledge बढ़ाने के लिए ट्रेंडिंग क्विज के सवालों का खूब सहारा ले रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही लवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जिन्हें जानना आपके लिए काफी ज्यादा आवश्यक है।
Trending Quiz: दुनिया के किस देश में सफेद हाथी पाए जाते हैं?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: आखिर दुनिया के किस देश में सफेद हाथी पाए जाते हैं?
- Location :- India
सवाल – गंगा किस जगह पर जा कर गिरती है?
जवाब – गंगा बंगाल की खाड़ी में जाकर गिरती है.
सवाल – भारत का प्रवेश द्वार किस शहर को कहा जाता है?
जवाब – भारत का प्रवेश द्वार मुंबई को कहा जाता है।
सवाल – काली मिट्टी किस फसल के लिए उपयोगी मानी जाती है?
जवाब – काली मिट्टी कपास की फसल के लिए उपयोगी मानी जाती है.
सवाल – दुनिया की सबसे महंगी सिगरेट कौन सी हैं?
जवाब – दुनिया के सबसे महंगे सिगरेट की बात करें तो यह ट्रेझर (Treasurer) ब्रांड की है. यह ब्रांड इंग्लैंड का है।
सवाल – ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022’ का पांचवा संस्करण हाल ही में कहाँ शुरू हुआ है ?
जवाब – मध्य प्रदेश।
यह भी पढ़े – आखिर ऐसी कौन-सी चीज है जो सबसे महंगी है?
सवाल – हाल ही में ‘हॉकी विश्वकप 2023’ किसने जीता है ?
जवाब – जर्मनी।
सवाल – दुनिया का सबसे बड़ा सिनेमा कौन सा है?
जवाब – रामोजी फिल्म सिटी दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो कॉम्प्लेक्स है और इस तरह गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा प्रमाणित किया गया है।
सवाल – किस देश में एक भी सिनेमाघर नहीं है?
जवाब – भूटान में एक भी सिनेमाघर नहीं है। इसका विशेष कोई कारण अज्ञात ही है।
सवाल – यूपी की राजकीय मिठाई कौन सी है?
जवाब – उत्तर प्रदेश की राजकीय मिठाई जलेबी है, जिसको हर कोई खाना चाहता है और ये पूरे उत्तर प्रदेश में हर जगह मिलती है.
सवाल – दुनिया के किस देश में सफेद हाथी पाए जाते हैं ?
जवाब – थाईलैंड में सफेद हाथी पाए जाते हैं.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर आखिर दुनिया के किस देश में सफेद हाथी पाए जाते हैं? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- वह कौन-सा जीव है जो ब्लेड की धार पर भी चल सकता है?
- आखिर हिंदुस्तान की सबसे बड़ी तितली कहां पाई जाती है?
- भारत के अलावा किस देश में गाय की पूजा होती है?
Leave a Reply