General Knowledge Trending Quiz : क्विज एक ऐसी पॉवरफुर विधा है, जिससे बहुत कम समय में उपयोगी सवालों को याद किया जा सकता है. इसमें मैथ्स, साइंस, सोशल साइंस, केमेस्ट्री, फिजिक्स और दुनियाभर के विषयों के सवाल-जवाब शामिल हैं.
IAS-IPS के परीक्षा की तैयारी हो, या किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की. प्रतिभागी अपनी General Knowledge बढ़ाने के लिए ट्रेंडिंग क्विज के सवालों का खूब सहारा ले रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही लवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.
Trending Quiz: कौन-से देश में शादी करने से पहले रोना पड़ता है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: बताओ कौन-से देश में शादी करने से पहले रोना पड़ता है?
- Location :- India
सवाल – हाल ही में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने किस देश पर पहली टेस्ट क्रिकेट जीत हासिल की है?
जवाब – ऑस्ट्रेलिया
सवाल – हाल ही में राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 में महिला एकल का खिताब किसने जीता है?
जवाब – अनमोल खरब
सवाल – हाल ही में किस शहर में देश की पहली एआई सिटी का निर्माण किया जाएगा?
जवाब – लखनऊ
सवाल – हाल ही में किस देश ने दुर्लभ पृथ्वी प्रसंस्करण प्रौद्योगिकियों के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है?
जवाब – चीन
सवाल – किस राज्य में “Intra – District Helicopter Service” का उद्घाटन किया गया है?
जवाब – उत्तर प्रदेश
सवाल – भारतीय नौसेना ने मुंबई में INS इंफाल का जलावतरण किस तिथि को किया है?
जवाब – 26 दिसंबर 2023
सवाल – विश्व बैंक ने किसको 1.34 बिलियन डॉलर की सहायता प्रदान की है?
जवाब – यूक्रेन
सवाल – हाल ही में निमोनिया की रोकथाम के लिए मणिपुर राज्य सरकार ने किसकी शुरुआत की है?
जवाब – SAANS अभियान 2023-24
यह भी पढ़े – भारत का सबसे गंदा शहर कौन-सा है?
सवाल – हाल ही में “National Badminton Championship 2023” में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता है?
जवाब – चिराग़ सेन
सवाल – हाल ही में टेक्नो स्मार्टफोन ने किसको अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है?
जवाब – दीपिका पादुकोण
सवाल – ATP फाइनल्स में किसने रिकॉर्ड 7 वे का खिताब जीता?
जवाब – नोवाक जोकोविच
सवाल – 13वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन किस राज्य में हो रहा है?
जवाब – चेन्नई और तमिलनाडु
सवाल – 2023 का बुकर पुरस्कार किसे दिया गया है?
जवाब – पॉल लिंच
सवाल – 2024 में भारत में घूमने के लिए सर्वोत्तम स्थान किसे घोषित किया गया है?
जवाब – कोच्ची
सवाल – 26वां वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियनशिप का खिताब जीता?
जवाब – पंकज आडवाणी
सवाल – 36 वा अखिल भारतीय संताली लेखक महोत्सव कहाँ होगा?
जवाब – बारीपदा
सवाल – HDFC बैंक ने किसे अतिरिक्त स्वतंत्र निदेशक के रूप में नियुक्त किया है?
जवाब – हर्ष कुमार भनवाला
सवाल – ICC विश्वकप 2023 में प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का खिताब किसने जीता?
जवाब – विराट कोहली
सवाल – IFFI 2023 में सर्वश्रेष्ठ वेब श्रृंखला पुरस्कार के प्रमुख के रूप में किसे चुना गया है?
जवाब – राजकुमार हिरानी
सवाल – IISR ने अधिक उपज वाली ‘काली मिर्च’ की किस्म विकसित की है उसका नाम क्या है?
जवाब – चंद्रा
सवाल – बताओ कौन-से देश में शादी करने से पहले रोना पड़ता है?
जवाब – चीन देश में
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे आखिर पर कौन-से देश में शादी करने से पहले रोना पड़ता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- भारत में सबसे ज्यादा शराब किस राज्य में पी जाती है?
- किस पक्षी का अंडा सबसे ज्यादा महंगा होता है?
- कौन-से देश में सबसे ज्यादा पुलिस फोर्स है?
Leave a Reply