वह कौन है जिसने अपने ही मामा का वध किया?
General Knowledge Trending Quiz : जब नौकरी की बात आए तो जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में मद्दत कर सकती है. क्योंकि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा एवं इंटरव्यू में जनरल नॉलेज के ट्रिकी सवाल आपसे किसी भी रूप में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे.
तो चलिए अब आपको, वह कौन है जिसने अपने ही मामा का वध किया? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Janmashtami Special GK Quiz
सवाल 1 – किस शिकारी ने कृष्ण को बाण मारा था?
जवाब – जरा नामक एक शिकारी ने श्रीकृष्ण को मृग समझकर विषयुक्त बाण मारा था.
सवाल 2 – कृष्ण को बाण कहा लगा था?
जवाब – कृष्ण को बाण उनके पैर के तलुवे में लगा था.
सवाल 3 – विष्णु के कौन से अवतार थे कृष्ण?
जवाब – भगवान विष्णु के श्री कृष्ण आठवें अवतार थे.
सवाल 4 – भगवान कृष्ण का सबसे प्रिय मित्र कौन था?
जवाब – सुदामा भगवान कृष्ण का सबसे प्रिय मित्र था.
सवाल 5 – भगवान कृष्ण का कंस से क्या संबंध था?
जवाब – मामा-भांजे का
यह भी पढ़े : भगवान कृष्ण का सबसे प्रिय मित्र कौन है?
सवाल 6 – कृष्ण का पालन-पोषण किसने किया?
जवाब – यसोदा और नंदलाल ने
सवाल 7 – कृष्ण ने दूध पिते-पिते किस राक्षसीं का वध किया था?
जवाब – पूतना राक्षसीं का
सवाल 8 – देवकी माता ने कृष्ण को जन्म कहा दिया था?
जवाब – कंस के कारावास में
सवाल 9 – कृष्ण का भाई कौन है?
जवाब – बलराम
सवाल 10 – वह कौन है जिसने अपने ही मामा का वध किया?
जवाब – आज के Special GK Quiz सवाल का जवाब : भगवान श्री कृष्ण ने अपने ही मामा की वध किया.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे प्रश्न क्र.10 पर वह कौन है जिसने अपने ही मामा का वध किया? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- आज श्रीकृष्ण का कौन सा जन्मोत्सव मनाया जा रहा है?
- जन्माष्टमी में मटकी फोड़ खेल किसे कहा जाता है?
- महाभारत में भगवान कृष्ण किसके रथ के सारथी थे?
Leave a Reply