General Knowledge Quiz : किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका GK ओर भी मजबूत हो जायेगा.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
Quiz: ऐसी कौन सी चीज है जिसे पूरे भारत में कहीं पर भी ले जाओ उसकी कीमत नहीं बदलती?
इस सवाल का जवाब नीचे दिया गया हैं –
सवाल : पारंपरिक आदिवासी त्योहार ‘केर पूजा’ किस राज्य में मनाया गया है ?
त्रिपुरा
सवाल : ‘वैश्विक शांति सूचकांक 2023 (Global Peace Index 2023)’ में भारत किस स्थान पर रहा है ?
126वें / सूचकांक में पहला स्थान- आइसलैंड
सवाल : ‘केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI)’ के नए निदेशक कौन बने है ?
प्रवीण सूद
सवाल : ‘एशियाई ओलंपिक परिषद (OCA)’ के नए अध्यक्ष कौन बने है ?
शेख तलाल फहद अल सबाह
सवाल : 2023 में ‘तीसरा विश्व हिन्दू सम्मेलन’ कहाँ आयोजित किया जाएगा ?
बैंकॉक
सवाल : जुलाई 2023 में भारत की तीनों सेनाओं ने किस देश में आयोजित ‘बास्तिल दिवस परेड (Bastille Day Parade)’ में भाग लिया है ?
फ्रांस
सवाल : ‘फीफा महिला विश्व कप 2023’ की मेजबानी कौन सा देश कर रहा है ?
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड / संस्करण – 9वां
सवाल : बैडमिंटन टूर्नामेंट ‘कनाडा ओपन 2023′ में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता है ?
लक्ष्य सेन (भारत)/ महिला एकल – अकाने यामागुची (जापान)
सवाल : ‘राष्ट्रीय चार्टर्ड अकाउंटेंट दिवस 2023 (CA Day 2023)’ कब मनाया गया है ?
1 जुलाई / थीम – Empowering Financial Excellence
सवाल : वह कौन सी चीज है जिसे पूरे भारत में कहीं पर भी ले जाओ उसकी कीमत नहीं बदलती?
आज के सवाल का जवाब : भारतीय रुपैया ऐसी चीज है जिसे पूरे भारत में आप कहीं पर ले जाओ उसकी कीमत बदलती नहीं है, जैसे कि आप ₹10 के नोट को पूरे भारत में कहीं भी ले जाओ , वह ₹10 ही रहेंगे । उसके ना तो ज्यादा होंगे और ना ही कम होंगे।
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने सबसे निचे ऐसी कौन सी चीज है जिसे पूरे भारत में कहीं पर भी ले जाओ उसकी कीमत नहीं बदलती? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- उत्तर प्रदेश का कौन-सा जिला ‘हींग’ के लिए मशहूर है?
- लालबाग के गणपति को क्यों कहा जाता है मन्नत का राजा?
- बताओ वो ऐसी कौन सी चीज है जो गोरी से गोरी लड़कियों की भी काली होती है?
Leave a Reply