General Knowledge Trending Quiz: आज के समय में दिनों-दिन लोगों को क्विज खूब पसंद आ रहा है. यह कहना गलत नही होगा पहले के ज़माने में दादी-नानियां हमसे ऐसी पहेलियां पूछती थीं, जो हमारे दिमाग के ऊपर से निकल जाती थीं, लेकिन आज समय में Trending क्विज ही अधिक मायने रखती है. लोग ट्रेंडिंग क्विज (Trending Quiz) के माध्यम से दुनियाभर की नॉलेज ले रहे हैं. इससे जनरल नॉलेज भी बढ़ती है, और मनोरंजन (Entertainment) भी होता है. साथ ही किसी भी इंटरव्यू को पास करने के लिए GK मजबूत होता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – “महाबली गंगा” नाम की नदी किस देश की सबसे बड़ी नदी है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे में मिलेगा)
Trending Quiz: “महाबली गंगा” नाम की नदी किस देश की सबसे बड़ी नदी है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: “महाबली गंगा” नाम की नदी किस देश की सबसे बड़ी नदी है?
- Location :- India
सवाल – भारत के पूर्वोत्तर के राज्यों में जंगलों को काटकर जो खेती की जाती है, वह क्या कहलाती है ?
जवाब – झूम खेती
सवाल – ल्यूकेमिया एक प्रकार का कैंसर है जिसमें असाधारण बढ़ोतरी होती है?
जवाब – श्वेत रक्त कोशिकाओं की संख्या में
सवाल – वो कौन सा प्राणी है जो अपनी आंखों के रूप में ध्वनि का उपयोग करता है ?
जवाब – चमगादड़
सवाल – राज्य के किस वन विभाग ने पहली बार जल पक्षियों की जनगणना की है?
जवाब – पश्चिम बंगाल के वन विभाग ने हाल ही में राज्य के आसपास के 54 विभिन्न स्थानों में अपनी पहली जल पक्षी जनगणना की है
सवाल – भारत ने ओलंपिक खेलों में पहली बार किस वर्ष भाग लिया था ?
जवाब – सन 1900
सवाल – ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी कौन है ?
जवाब – कर्णम मल्लेश्वरी
सवाल – Back to the Vedas (वेदों की ऑर लौटो) नारा किसने दिया था ?
जवाब – महर्षि दयानंद
सवाल – प्रसिद्द झंडा गीत “झंडा ऊँचा रहे हमारा” की रचना किसने की थी ?
जवाब – श्यामलाल गुप्त पार्षद
सवाल – पशुओं में ‘मिल्क फीवर’ बीमारी किसकी कमी के कारण होती है ?
जवाब – कैल्शियम
सवाल – “महाबली गंगा” नाम की नदी किस देश की सबसे बड़ी नदी है?
आज के सवाल का जवाब – श्रीलंका की
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर “महाबली गंगा” नाम की नदी किस देश की सबसे बड़ी नदी है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- कलयुग में भगवान विष्णु किस रूप में अवतार लेंगे?
- घोर कलयुग के बाद क्या होगा?
- ऐसी कौन-सी सब्जी है, जिसमे देश, भाषा, और जिले का नाम आता है?
Leave a Reply