Krishna Janmashtami GK Quiz : जन्माष्टमी में मटकी फोड़ खेल किसे कहा जाता है?
General Knowledge Quiz : जन्माष्टमी का त्योहार हर साल की तरह इस साल भी कई जगहों पर धूमधाम से मनाया जायेगा. भारत के कई राज्यों में जन्माष्टमी का त्योहार काफी धूम धाम से मनाया जाता है. इस खास मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं जन्माष्टमी से जुड़े कुछ रोचक सवाल.
तो चलिए अब आपको, Janmashtami New Special Question – जन्माष्टमी में मटकी फोड़ खेल किसे कहा जाता है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सवाल 1 – भगवान श्रीकृष्ण को ज्यादातर किन नामों से जाना जाता है?
जवाब – भगवान श्रीकृष्ण को अधिकतकर कान्हा, कन्हैया, श्याम, गोपाल, केशव, द्वारकेश या द्वारकाधीश और वासुदेव आदि नामों से जाना जाता है.
सवाल 2 – कृष्ण भगवान की सबसे प्रिय पत्नी कौन थी?
जवाब – रुक्मिणी (या रुक्मणी) भगवान कृष्ण की इकलौती पत्नी और रानी हैं.
सवाल 3 – श्रीकृष्ण को बांसुरी किसने दी थी?
जवाब – भगवान श्रीकृष्ण को शिवजी ने बांसुरी दी थी और उन्होंने ही उनको बांसुरी बजाना भी सिखाया था.
सवाल 4 – कौन थीं श्रीकृष्ण की आठ पत्नियां?
जवाब – मान्यता है कि जाता है कि श्रीकृष्ण की सिर्फ 8 पत्नियां थीं, जिनका नाम रुक्मणि, जाम्बवन्ती, सत्यभामा, कालिन्दी, मित्रबिन्दा, सत्या, भद्रा और लक्ष्मणा था. इनको अष्टा भार्या भी कहा जाता था.
सवाल 5 – श्रीकृष्ण के कितने पुत्र थे?
जवाब – भगवान श्रीकृष्ण की आठ पत्नियों में से सभी के 10-10 पुत्र हुए थे. इस प्रकार श्रीकृष्ण के कुल 80 पुत्र थे.
सवाल 6 – कब हुआ था कान्हा का जन्म?
जवाब – भगवान श्रीकृष्ण का जन्म 27 जुलाई , 3112 ईसा पूर्व आधी रात्रि पर हुआ था. मान्यता है कि उस दिन चंद्रमा का आंठवा चरण था, जिसको हम अष्टमी के नाम से जानते हैं.
सवाल 7 – कितनी थी श्रीकृष्ण की उम्र?
जवाब – भगवान श्रीकृष्ण का जन्म 3112 ईसा पूर्व में हुआ था और मृत्यु के समय उनकी उम्र 125 साल 8 महीने 7 दिन थी.
सवाल 8 – जन्माष्टमी क्यों मनाते हैं?
जवाब – भाद्रपद (अगस्त-सितंबर) महीने के अंधेरे पखवाड़े की अष्टमी के दिन कान्हा के जन्मोत्सव के रूप में जन्माष्टमी मनाई जाती है.
सवाल 9 – कैसे हुई थी कान्हा की मृत्यु?
जवाब – भगवान श्रीकृष्ण की मृत्यु पैर में तीर लगने के कारण हुई थी. जब भगवान श्रीकृष्ण पीपल के पेड़ के नीचे विश्राम कर रहे थे, तब जरा नामक बहेलिए ने हिरण समझकर उनपर तीर चला दिया, जो उनके पैरों में जा लगा. इससे कान्हा की मृत्यु हो गई थी.
सवाल 10 – जन्माष्टमी में मटकी फोड़ खेल किसे कहा जाता है?
जवाब – आज के Janmashtami New Special सवाल का जवाब : दही हांडी को जन्माष्टमी में मटकी फोड़ खेल कहा जाता है. यह खेल कृष्ण जन्माष्टमी के दूसरे दिन खेले जाने वाला प्रशिद्ध खेल बन गया है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे प्रश्न क्र.10 पर जन्माष्टमी में मटकी फोड़ खेल किसे कहा जाता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- आज श्रीकृष्ण का कौन सा जन्मोत्सव मनाया जा रहा है?
- कृष्ण भगवान विष्णु के कौन से अवतार थे?
- महाभारत में भगवान कृष्ण किसके रथ के सारथी थे?
Leave a Reply