General Knowledge Quiz: किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका GK ओर भी मजबूत हो जायेगा.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – ऐसी कौन-सी चीज है जिसे इंसान खरीदता है पर पहनता नहीं? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे में मिलेगा)
Trending Quiz: ऐसी कौन-सी चीज है जिसे इंसान खरीदता है पर पहनता नहीं?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: ऐसी कौन-सी चीज है जिसे इंसान खरीदता है पर पहनता नहीं?
- Location :- India
सवाल – ऐसी कौन सी चीज है जिसकी कोई परछाई नहीं होती ?
जबाव – सड़क
सवाल – ऐसा कौन सा रूम होता है जिसमे न खिड़की होता है न दरवाजा ?
जवाब – मशरूम
सवाल – ऐसी कौन सी चीज है जो पानी पीते ही मर जाती है?
जवाब – प्यास
सवाल – कौन सी ऐसी चीज है जो लड़कियां बिना पैसे लिए नहीं देती ?
जवाब – शादी के दिन दूल्हे के जूते
सवाल – हेलिकॉप्टर का अविष्कार किसने किया था?
जवाब – Igor Sikorsky और Paul Cornu ने.
यह भी पढ़े – ऐसी कौन-सी चीज है जो बांटने से बढ़ती है?
सवाल – परमवीर चक्र की स्थापना कब हुई?
जवाब – 26 जनवरी 1950
सवाल – दुनिया में सबसे ज्यादा डाकघर किस देश में हैं ?
जवाब – भारत
सवाल – ऐसा कौन का जानवर है जो एक बार सो जाये तो दोबारा नहीं जागता ?
जवाब – चींटी
सवाल – वो कौन सा प्राणी है जो दूध और अंडे दोनों देता है ?
जवाब – प्लैटिपस
सवाल – ऐसी कौन सी चीज है जिसे इंसान खरीदता है पर पहनता नहीं?
आज के सवाल का जवाब – कफन, जिसे दूसरों के लिए खरीदता है पर अपना खरीदा स्वयं कभी नहीं पहनता।
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर आखिर ऐसी कौन-सी चीज है जिसे इंसान खरीदता है पर पहनता नहीं? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- ऐसी कौन-सी चीज है जो काटने से बढ़ती है?
- ऐसी कौन-सी चीज है जिसे खाने से पहले हम देख नहीं सकते?
- ऐसी कौन-सी चीज है जो दिखाई नहीं देती?
Leave a Reply