General Knowledge Quiz: किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका GK ओर भी मजबूत हो जायेगा.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – ऐसी कौन-सी चीज है, जिसे कितना भी ठंडा कर लो, पर वो गर्म ही रहती है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे में मिलेगा)
Trending Quiz: ऐसी कौन-सी चीज है, जिसे कितना भी ठंडा कर लो, पर वो गर्म ही रहती है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: ऐसी कौन-सी चीज है, जिसे कितना भी ठंडा कर लो, पर वो गर्म ही रहती है?
- Location :- India
सवाल – दुनिया का सबसे पहला कंप्यूटर वायरस किस देश ने बनाया था?
जवाब – दरअसल, दुनिया का सबसे पहला कंप्यूटर वायरस पाकिस्तान ने बनाया था.
सवाल – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर दिल्ली का लाल किला किसने बनवाया था?
जवाब – बता दें कि दिल्ली का लाल किला शाहजहां ने बनवाया था.
सवाल – बताएं आखिर अमेरिका की खोज किसने की थी?
जवाब – दरअसल, अमेरिका की खोज कोलंबस ने की थी.
सवाल – हाल ही में किस तिथि को ‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस’ मनाया गया है?
जवाब – 07 दिसंबर
सवाल – हाल ही में किसने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) न्यूरल नेटवर्क ‘Gemini AI’ लॉन्च किया है?
जवाब – Google
यह भी पढ़े – आंखें हैं पर अंधी हूं, पैर है पर लंगड़ी हूं, मुंह है पर मौन हूं, बताओ मैं कौन हूं?
सवाल – हाल ही में COP-28 में किसने प्रतिष्ठित ‘ग्रीन यूनिवर्सिटी अवार्ड’ जीता है?
जवाब – IIT Mandi
सवाल – क्या आप जानते हैं कि आखिर शतरंज के खेल में कितने खाने (Box) बने होते हैं?
जवाब – बता दें कि शतरंज के खेल में कुल 64 खाने (Box) बने होते हैं.
सवाल – बताएं आखिर पढ़ने वाले अखबार का पेपर किस पेड़ की मदद से बनाया जाता है?
जवाब – दरअसल, पढ़ने वाले अखबार का पेपर बांस की मदद से तैयार किया जाता है.
सवाल – बताएं आखिर वो कौन सी चीज है जिसकी आंखें है पर वो अंधी है, पैर है पर लंगड़ी है, मुंह है पर मौन है, बताओ वह क्या है?
जवाब – दरअसल, वो चीज है खेलने वाली गुड़िया, जिसकी आंखें होती है पर वो अंधी है, पैर है होते हैं पर लंगड़ी है, मुंह है पर मौन रहती है.
सवाल – बताएं आखिर ऐसी कौन सी चीज है, जिसे कितना भी ठंडा कर लो, पर वो गर्म ही रहती है?
आज के सवाल का जवाब – दरअसल, वो चीज है गरम मसाला (Garam Masala), जिसे कितना भी ठंडा कर लो, पर वो गर्म ही रहता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे आखिर पर ऐसी कौन-सी चीज है, जिसे कितना भी ठंडा कर लो, पर वो गर्म ही रहती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- 1 से 100 तक ऐसी कौन-सी संख्या है जिसके उल्टा करने पर उस संख्या का दोगुना हो जाए?
- बरमूडा ट्राएंगल किस क्षेत्र में स्थित है?
- आखिर ऐसा कौन-सा बैग है, जो भीगने पर ही आपके काम आता है?
Leave a Reply