
General Knowledge Trending Quiz: आज के समय में दिनों-दिन लोगों को क्विज खूब पसंद आ रहा है. यह कहना गलत नही होगा पहले के ज़माने में दादी-नानियां हमसे ऐसी पहेलियां पूछती थीं, जो हमारे दिमाग के ऊपर से निकल जाती थीं, लेकिन आज समय में Trending क्विज ही अधिक मायने रखती है. लोग ट्रेंडिंग क्विज (Trending Quiz) के माध्यम से दुनियाभर की नॉलेज ले रहे हैं. इससे जनरल नॉलेज भी बढ़ती है, और मनोरंजन (Entertainment) भी होता है. साथ ही किसी भी इंटरव्यू को पास करने के लिए GK मजबूत होता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – वह क्या है, जिसे एक बार खाने के बाद आप दोबारा नहीं खाना चाहते हैं? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे में मिलेगा)
Trending Quiz: ऐसा क्या है, जिसे एक बार खाने के बाद आप दोबारा नहीं खाना चाहते हैं?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: ऐसा क्या है, जिसे एक बार खाने के बाद आप दोबारा नहीं खाना चाहते हैं?
- Location :- India
सवाल – मगध के उत्थान के लिए कौन सा शासक उत्तरदायी है?
जवाब – मगध के उत्थान के लिए बिंबिसार उत्तरदायी है.
सवाल – ऐसा कौन सा जीव है, जो एक ही समय में अपनी एक आंख से आगे की तरफ और दूसरी आंख से पीछे की तरफ देख सकता है?
जवाब – गिरगिट एक ऐसा जानवर है, जो एक साथ आगे और पीछे दोनों तरफ अपनी अलग-अलग आंखों से देख सकता है.
सवाल – ऐसा कौन सा फूल है जिसे हम खा सकते हैं?
जवाब – फूलगोभी, ब्रोकली, सूरजमुखी आदि फूलों के ऐसे भाग हैं जिन्हें हम खा सकते हैं.
सवाल – अदरक का पानी पीने से क्या होता है?
जवाब – रात भर भिगी हुई अदरक का पानी पीने से पाचन तंत्र मजबूत होता है और इसकी अनेक समस्याएं भी दूर होती हैं.
सवाल – खाली पेट नींबू और अदरक का पानी पीने से क्या होता है?
जवाब – अदरक और नींबू इम्यूनिटी को बूस्ट कर सकता है. इन दोनों का मिश्रण आपके शरीर को कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स प्रदान करता है, जिससे आपकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है.
सवाल – अदरक कब नहीं खाना चाहिए?
जवाब – पूरे दिन में 25 ग्राम से ज्यादा अदरक नहीं खाना चाहिए. इससे ज्यादा अदरक के सेवन से बवासीर की दिक्कत हो सकती है.
सवाल – भारत में ‘ब्लू सिटी’ के नाम से किस शहर को जाना जाता है?
जवाब – इंडिया की ‘ब्लू सिटी’ के नाम से जोधपुर को जाना जाता है, क्योंकि रेगिस्तान में होने के कारण जोधपुर में घरों को ठंडा रखने के लिए ब्लू कलर से पेंट किया जाता था. यहां लगभग सभी घर ब्लू कलर से पेंटेड होते हैं, इसलिए इसे ब्लू सिटी कहा जाता है.
सवाल – कौन सा पक्षी तेज उड़ सकता है, लेकिन अपने पैरों पर चल नहीं सकता?
जवाब – चमगादड़
सवाल – ऐसी कौन सी चीज है, जिसे आप एक ही वक्त में किसी को दे भी सकते हैं और अपने पास भी रख सकते हैं?
जवाब – जुबान, ऐसी चीज है जिसे आप किसी को दे सकते हैं और अपने पास भी रख सकते हैं
सवाल – ऐसा क्या है, जिसे एक बार खाने के बाद आप दोबारा नहीं खाना चाहते हैं?
जवाब – धोखा एक ऐसी चीज है, जिसे शायद ही कोई व्यक्ति दोबारा खाना पसंद करता है, लेकिन यह बार-बार लोगों को मिलता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर ऐसा क्या है, जिसे एक बार खाने के बाद आप दोबारा नहीं खाना चाहते हैं? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- उस वस्तु का नाम बताइए जिसका नाम C से शुरू होती है और T पर ख़त्म होता है और उसमे से सफ़ेद पानी निकलता है?
- वह क्या चीज है जिसे खाने के लिए खरीदते है, लेकिन उसे कभी खाते नहीं है?
- ऐसी कौन-सी वस्तु जिसे मसल कर खड़ा किया और थूक लगा कर अन्दर डाला जाता है?
Leave a Reply