General Knowledge Trending Quiz: किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका GK ओर भी मजबूत हो जायेगा.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – आखिर वह क्या है जो लिखता है लेकिन पेन नहीं, चलता है लेकिन पैर नहीं, टिक-टिक करता है लेकिन घड़ी नहीं? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे में मिलेगा)
Interesting GK Questions: आखिर वह क्या है जो लिखता है लेकिन पेन नहीं, चलता है लेकिन पैर नहीं, टिक-टिक करता है लेकिन घड़ी नहीं?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: आखिर वह क्या है जो लिखता है लेकिन पेन नहीं, चलता है लेकिन पैर नहीं, टिक-टिक करता है लेकिन घड़ी नहीं?
- Location :- India
सवाल – रूरल मार्केटिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया ने किसे अध्यक्ष नियुक्त किया है?
जवाब – पुनीत विद्यार्थी
सवाल – रैपिड फायर राष्ट्रीय चैंपियन कौन बने है?
जवाब – अभिनव चौधरी
सवाल – लीलावती का निधन हुआ है वह कौन थी?
जवाब – अभिनेत्री
सवाल – वर्जिन अटलांटिक ने कितने प्रतिशत हरित ईंधन का उपयोग करके उड़ान के साथ इतिहास रचा है?
जवाब – 100%
सवाल – वार्षिक पुस्तक मेला ‘पुस्तकायन’ का शुभारंभ कहाँ हुआ है?
जवाब – नई दिल्ली
यह भी पढ़े – आखिर ऐसी कौन-सी चीज है जिसकी जरूरत सर्दियों में ज्यादा है लेकिन वह गर्मी में अधिक मिलती है?
सवाल – विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day) हर साल किस दिन मनाया जाता है?
जवाब – 01 दिसंबर को
सवाल – विश्व कंप्यूटर साक्षरता दिवस (World Computer Literacy Day) हर साल किस दिन मनाया जाता है?
जवाब – 02 दिसंबर
सवाल – विश्व की पहली भाई-बहन शतरंज ग्रैंडमास्टर की जोड़ी बनीं?
जवाब – आर.प्रगनानंद और आर वैशाली
सवाल – विश्व मृदा दिवस (World Soil Day) हर साल किस दिन मनाया जाता है?
जवाब – 05 दिसंबर को
सवाल – वह क्या है जो लिखता है लेकिन पेन नहीं, चलता है लेकिन पैर नहीं, टिक-टिक करता है लेकिन घड़ी नहीं?
जवाब – इस सवाल का सही जवाब है? “टाइपराइटर”।
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे आखिर पर आखिर वह क्या है जो लिखता है लेकिन पेन नहीं, चलता है लेकिन पैर नहीं, टिक-टिक करता है लेकिन घड़ी नहीं? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- आखिर दूध के साथ क्या खाने से तुरंत Heart Attack आ सकता है?
- ऐसी कौन-सी चीज है, जिसे कितना भी ठंडा कर लो, पर वो गर्म ही रहती है?
- आखिर पांडवों ने कौरवों से कौन-से वो 5 गांव मांगे थे, जिसके ना देने पर महाभारत हुई थी?
Leave a Reply