अमेरिका में समोसे और गोलगप्पे की कीमत कितनी है?
General Knowledge Trending Quiz : किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो सबसे पहले हमारे मन में यह सवाल आता है कि आखिर एग्जाम में क्या आने वाला है. किसी भी कंपटीटिव एग्जाम के लिए जनरल नॉलेज कॉमन होती है. किसी ने किसी तरह जीके के सवाल एग्जाम में पूछे ही जाते हैं. तो आज हम आपको यहां जनरल नॉलेज के कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके एग्जाम या इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज के सवाल – अमेरिका में समोसे और गोलगप्पे की कीमत कितनी है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सवाल 1 – काराकोरम पर्वत किन दो देशों को आपस में जोड़ता है?
जवाब – पाकिस्तान और चीन
सवाल 2 – नीली क्रांति का संबंध किससे है?
जवाब – मछली उद्योग से
सवाल 3 – काकतिया कहां की शासक थी?
जवाब – आंध्र प्रदेश
सवाल 4 – ताप्ती नदी का उद्गम स्थल कहां से होता है?
जवाब – मुलताई बैतूल
सवाल 5 – मत्कारी सचिन नामक पुस्तक के लेखक कौन है?
जवाब – लोकेश थानी
सवाल 6 – चेकमेट किस खेल से संबंधित है?
जवाब – शतरंज से
सवाल 7 – विश्व में 600 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज जो कि भारतीय है?
जवाब – अनिल कुंबले
सवाल 8 – नॉकआउट शब्द का संबंध किस खेल से है?
जवाब – मुक्केबाजी
सवाल 9 – एशियाई खेलों में टेनिस को किस वर्ष शामिल किया गया था?
जवाब – 1958 में
सवाल 10 – अमेरिका में समोसे और गोलगप्पे की कीमत कितनी है?
जवाब – अमेरिका में गोलगप्पे के एक पैकेट की कीमत करीब 8 डॉलर (लगभग 665 रुपये) है. वहीं अमेरिका में 2 समोसे की कीमत 7.49 डॉलर (करीब 620 रुपये) है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 पर अमेरिका में समोसे और गोलगप्पे की कीमत कितनी है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- महाराष्ट्र राज्य का सबसे बड़ा उत्सव कौन सा है?
- किस फसल को चौमासा फसल के नाम से जाना जाता है?
- एशिया कप में खेले गए भारत बनाम पाकिस्तान मैच में किस टीम का पकड़ा भारी रहा?
Leave a Reply