GK Trending Quiz : जब करियर की बात आती है तो एक ही बात सबसे पहले मन में आती है कि पढ़ाई के बाद अच्छी नौकरी कैसे पाएं ताकि लाइफ सेट हो जाए। आज हम आपके सामान्य ज्ञान को अधिक बढ़ाने के लिए कुछ ट्रिकी रोचक प्रश्न दे रहे हैं जिससे आपको नौकरी पाने में मदद मिलेगी। इससे आपको अपना जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ-साथ देश, दुनिया और इतिहास के बारे में भी जान सकेंगे.
Quiz: नागपुर के ‘इतवारी रेलवे स्टेशन’ का नाम बदलकर नया नाम क्या रखा गया?
आज के इस सवाल का जवाब नीचे दिया गया हैं –
सवाल : सौरमंडल की आयु कितनी है ?
जवाब : 4.6 अरब वर्ष
सवाल : चन्द्रमा पर कदम रखने वाले प्रथम व्यक्ति कौन हैं?
जवाब : नील आर्मस्ट्रांग
सवाल : किस ग्रह के पास सबसे ज्यादा चंद्रमा हैं?
जवाब : शनि के पास सबसे ज्यादा 82 चंद्रमा हैं.
सवाल : नोबेल पुरस्कार की शुरुआत कब हुई?
जवाब : 1901 में नोबेल पुरस्कार की शुरूआत हुई.
सवाल : दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल किस देश में है?
जवाब : दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल भारत में है.
सवाल : घेंघा रोग किसकी कमी से होता है ?
जवाब : आयोडीन
सवाल : किस देश के लोग सबसे कम अंडा खाते हैं?
जवाब : मेक्सिको के लोग सबसे कम अंडा खाते हैं?
सवाल : पानीपत का तीसरा युद्ध हुआ था ?
जवाब : मराठों और अहमद शाह अब्दाली के बीच पानीपत का तीसरा युद्ध हुआ था.
सवाल : कौनसी ग्रंथि इन्सुलिन स्रावित करती है ?
जवाब : अग्नाशय
सवाल : नागपुर के ‘इतवारी रेलवे स्टेशन’ का नाम बदलकर नया नाम क्या रखा गया?
आज के सवाल का जवाब : सुभाष चंद्र बोस इतवारी रेलवे स्टेशन रखा गया है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने सबसे निचे नागपुर के ‘इतवारी रेलवे स्टेशन’ का नाम बदलकर नया नाम क्या रखा गया? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- लालबाग के गणपति को क्यों कहा जाता है मन्नत का राजा?
- ऐसा कौन सा शब्द है जिसे में लिख सकते हैं पढ़ नहीं सकते?
- उत्तर प्रदेश के किस जिले को कहा जाता है ‘घंटी और घुंघरू का शहर’
Leave a Reply