Competition GK Quiz: भारत में सबसे अच्छी मानी जाने वाली यह परीक्षा अपने इंटरव्यू के कारण सुर्खियों में रहती है। आपको बता दें कि इन बेहद खास परीक्षाओं में कई ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो आम आदमी की जिंदगी से जुड़े होते हैं। आज जो प्रश्न हम आपको बताने जा रहे है उनके उत्तर शायद ही आपको मालूम होंगे। ये सभी प्रश्न समसामयिक अथवा करंट अफेयर्स (Current Affairs) पर आधारित है। साथ ही इन प्रश्नों के उत्तर देकर आप अपनी तैयारी को और भी बेहतर कर सकते है. तो आज हम आपको 10 महत्वपूर्ण क्वेश्चन और उनके आन्सर बता रहे है, जिन्हें जानना आपके लिए काफी ज्यादा आवश्यक है।
Trending Quiz: घोर कलयुग के बाद क्या होगा?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: घोर कलयुग के बाद क्या होगा?
- Location :- India
सवाल – भारत ने किस खेल में ओलंपिक खेलों में 8 बार स्वर्ण पदक जीता है ?
जवाब – हाकी
सवाल – भारत ने आखिरी बार हाकी में स्वर्ण पदक कहाँ और कब जीता था ?
जवाब – 1980 मास्को में
सवाल – ओलंपिक खेलों का आयोजन कितने वर्षों के बाद होता है ?
जवाब – 4 वर्ष
सवाल – अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
जवाब – लुसान (स्विट्जरलैंड
सवाल – सन 2012 में ओलंपिक खेल कहाँ हुए ?
जवाब – लन्दन
यह भी पढ़े – ऐसी कौन-सी सब्जी है, जिसमे देश, भाषा, और जिले का नाम आता है?
सवाल – आधुनिक ओलंपिक खेलों की शुरूआत कब और कहाँ से हुई ?
जवाब – एथेंस (यूनान) में 1896 में
सवाल – हिंदी भाषा की लिपि कौनसी है?
जवाब – देवनागरी
सवाल – तुलसीदासकृत रामचरितमानस हिंदी भाषा की किस बोली में लिखी गयी है?
जवाब – अवधी
सवाल – हरियाणा के राज्यकवि कौन कहलाते हैं ?
जवाब – उदयभानु हंस
सवाल – घोर कलयुग के बाद क्या होगा?
आज के सवाल का जवाब – इसके बाद दोबारा से सत्ययुग का उदय होगा.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर घोर कलयुग के बाद क्या होगा? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- आखिर वह क्या है जिसे अंधा भी देख सकता है?
- कलयुग में भगवान विष्णु किस रूप में अवतार लेंगे?
- भारत के किस राज्य में चूहे का मंदिर है?
Leave a Reply