General Knowledge Trending Quiz: किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका GK ओर भी मजबूत हो जायेगा.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, कौन-सा जानवर सबसे लंबा गर्भवती होता है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे में मिलेगा)
Interesting GK Questions: कौन-सा जानवर सबसे लंबा गर्भवती होता है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: कौन-सा जानवर सबसे लंबा गर्भवती होता है?
- Location :- India
सवाल – पूरे भारत-सिंगापुर अभ्यास ‘बोल्ड कुरुक्षेत्र’ हाल ही में कहां पूरी हुई?
जवाब – जोधपुर
सवाल – किस राज्य की विधानसभा भवन में हाल में ‘फूलदेई उत्सव’ मनाया गया है?
जवाब – उत्तराखंड
सवाल – कौनसा देश सबसे कम विकसित देशों की सूची में नहीं आता?
जवाब – भूटान
सवाल – भारत की पहली व्यवहार प्रयोगशाला कहां स्थापित की जाएगी?
जवाब – जयपुर
सवाल – भारत और किस देश ने संयुक्त स्मारक डाक टिकट जारी किया है?
जवाब – लक्समबर्ग
सवाल – किस राज्य में पहली बार इलेक्ट्रिक इंजन से चलने वाली रेलगाड़ियां चलेंगी?
जवाब – मेघालय
सवाल – कौनसा देश हाल ही में दुनिया के सबसे बड़े ‘चिप सेंटर’ का निर्माण करेगा?
जवाब – दक्षिण कोरिया
सवाल – केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहाँ ‘एग्रीयूनिफेस्ट’ का उद्धघाटन किया है?
जवाब – बंगलुरु
सवाल – आयी रिपोर्ट के अनुसार किस राज्य में सबसे कम साक्षरता दर है?
जवाब – बिहार
यह भी पढ़े – ऐसा कौन-सा जीव है, जो बिना खाए पिए करीब 8 महीने तक जिंदा रह सकता है?
सवाल – बिना धोए सब खाते हैं, खाकर बहुत पछताते हैं, कहने में भी शरमाते हैं बताओ क्या है?
जवाब – जूते और चप्पल
सवाल – विश्व में सबसे सस्ता सोना किस देश में मिलता है?
जवाब – दुबई
सवाल – विश्व भर में उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब – 15 मार्च को
सवाल – सचिन तेंदुलकर ने अपना 100वां शतक किस देश के खिलाफ खेलते हुए बनाया था?
जवाब – बांग्लादेश
सवाल – मैग्सेसे अवार्ड पाने वाले पहले भारतीय कौन थे?
जवाब – विनोबा भावे
सवाल – आरबीआई के लोगो में कौन सा पेड़ है?
जवाब – ताड़ का पेड़
सवाल – मोबाइल में इस्तेमाल होने वाले SIM कार्ड का फुल फॉर्म क्या है?
जवाब – सिम का फुल फॉर्म है (Subscriber Identification Module)
सवाल – कौन-सा जानवर सबसे लंबा गर्भवती होता है?
जवाब – हाथी दुनिया में सबसे बड़े भूमि स्तनधारी हैं, इसलिए यह शायद आश्चर्य की बात नहीं है कि किसी भी जीवित स्तनपायी की तुलना में उनकी गर्भावस्था सबसे लंबी है: अफ्रीकी हाथी औसतन 22 महीने तक गर्भवती रहते हैं, जबकि एशियाई हाथियों के लिए यह 18 से 22 महीने है।
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर कौन-सा जानवर सबसे लंबा गर्भवती होता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- कौन-सा जीव मुंह से बच्चा पैदा करता है?
- कौन-सा जीव बच्चे पैदा करने के बाद तुरंत मर जाता है?
- किस देश में लोग मिट्टी की रोटी खाते हैं?
Leave a Reply