General Knowledge Trending Quiz : क्विज एक ऐसी पॉवरफुर विधा है, जिससे बहुत कम समय में उपयोगी सवालों को याद किया जा सकता है. इसमें मैथ्स, साइंस, सोशल साइंस, केमेस्ट्री, फिजिक्स और दुनियाभर के विषयों के सवाल-जवाब शामिल हैं. IAS-IPS के परीक्षा की तैयारी हो, या किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की. प्रतिभागी अपनी General Knowledge बढ़ाने के लिए ट्रेंडिंग क्विज के सवालों का खूब सहारा ले रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही लवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जिन्हें जानना आपके लिए काफी ज्यादा आवश्यक है।
Trending Quiz: ऐसा कौन-सा पक्षी है जो उबला हुआ पानी पी सकता है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: बताओ ऐसा कौन-सा पक्षी है जो उबला हुआ पानी पी सकता है?
- Location :- India
सवाल – भारत की पहली महिला शासक कौन थीं?
जवाब – भारत की पहली महिला शासक रजिया सुल्तान थीं.
सवाल – भारतीय संविधान का पिता किसे कहा जाता है?
जवाब – भारतीय संविधान का पिता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को कहा जाता
है.
सवाल – दुनिया की तीसरी सबसे मूल्यवान तम्बाकू कंपनी कौनसी बनी है?
जवाब – ITC लिमिटेड
सवाल – दुनिया के पहले पोर्टेबल हॉस्पिटल का उद्घाटन कहाँ किया गया है?
जवाब – गुरुग्राम
यह भी पढ़े – बताओ जबलपुर का उपनाम क्या है?
सवाल – देश के नए कृषि मंत्री के रूप में नियुक्त हुए?
जवाब – अर्जुन मुंडा
सवाल – किस देश में गुलाबी हीरा पाया गया?
जवाब – अफ्रीकी देश अंगोला की खदान में खननकर्मियों ने बीते 300 सालों में सबसे बड़े गुलाबी हीरे को खोजा. यह बेहद खास गुलाबी हीरा 170 कैरेट का है.
सवाल – किस देश में आवारा कुत्तों के लिए गांव बनाया गया है?
जवाब – ब्राजील में आवारा कुत्तों के लिए गांव बनाया गया है.
सवाल – दुनिया का पहला कार एक्सीडेंट किस देश में हुआ था?
जवाब – यदि सन 1869 वाले आयरलैंड के एक्सीडेंट को रोड एक्सीडेंट नहीं कहेंगे तो वाहन भिड़ंत की घटना दुनिया में सबसे पहले सन 1891 में ओहियो शहर में हुई थी. ओहियो के इतिहास में इसे वर्ल्ड्स फर्स्ट ऑटोमोबिल एक्सिडेंट टाइटल के साथ दर्ज किया गया है.
सवाल – वो कौनसा पक्षी है जो उबला हुआ पानी पी सकता है?
जवाब – राजहंस ही वो पक्षी है जो लगभग उबला हुआ पानी पी सकता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे आखिर पर बताओ ऐसा कौन-सा पक्षी है जो उबला हुआ पानी पी सकता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- बताओ किस वर्ष विश्व कप मैचों को 60 ओवरों से घटाकर 50 ओवरों का कर दिया गया?
- किस भारतीय शहर को “पीतल शहर” के नाम से भी जाना जाता है?
- बरगद के पेड़ की नीचे लटकने वाली मोटी जड़ें क्या कहलाती है?
Leave a Reply