General Knowledge Trending Quiz: आज के समय में दिनों-दिन लोगों को क्विज खूब पसंद आ रहा है. यह कहना गलत नही होगा पहले के ज़माने में दादी-नानियां हमसे ऐसी पहेलियां पूछती थीं, जो हमारे दिमाग के ऊपर से निकल जाती थीं, लेकिन आज समय में Trending क्विज ही अधिक मायने रखती है. लोग ट्रेंडिंग क्विज (Trending Quiz) के माध्यम से दुनियाभर की नॉलेज ले रहे हैं. इससे जनरल नॉलेज भी बढ़ती है, और मनोरंजन (Entertainment) भी होता है. साथ ही किसी भी इंटरव्यू को पास करने के लिए GK मजबूत होता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, वह कौन-सा पक्षी है जो अपने आधे दिमाग को सुला सकता है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे में मिलेगा)
Trending Quiz: वह कौन-सा पक्षी है जो अपने आधे दिमाग को सुला सकता है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: वह कौन-सा पक्षी है जो अपने आधे दिमाग को सुला सकता है?
- Location :- India
सवाल – CII ने वित्त वर्ष 2023-24 में भारत की जीडीपी कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?
जवाब – 6.8%
सवाल – COP 28 में किसे नवीकरण प्रयासों के लिए अंतराष्ट्रीय सम्मान मिला है?
जवाब – बिहार
सवाल – COP-28 समिट का आयोजना कहाँ किया जा रहा है?
जवाब – दुबई
सवाल – Foxconn ने किस देश में 1.5 अरब डॉलर क निवेश करने का एलान किया है?
जवाब – भारत
सवाल – IBA जूनियर विश्व मुककेबाज़ी चैंपियनशिप 2023 का आयोजन कहाँ किया गया ?आर्मेनियाउत्तर
जवाब – आर्मेनिया
सवाल – IBBI के कार्यकारी निदेशक के रूप में किसने कार्यभार संभाला है?
जवाब – जितेश जॉन
सवाल – ICC रैंकिंग में दुनिया के नंबर -1 T20I गेंदबाज कौन बने है?
जवाब – रवि बिश्नोई
सवाल – ‘विकसित भारत 2047′ : वौइस् ऑफ़ युथ’ पहल की शुरुआत किसने की?
जवाब – नरेंद्र मोदी
सवाल – ‘विश्व AIDS दिवस’ कब मनाया गया?
जवाब – 1 दिसंबर
सवाल – ‘विश्व मृदा दिवस’ कब मनाया गया?
जवाब – 5 दिसंबर
सवाल – ‘विश्व विकलांग दिवस’ कब मनाया गया?
जवाब – 3 दिसंबर
यह भी पढ़े – दुनिया का सबसे अच्छा भोजन किस देश में मिलता है?
सवाल – ‘श्री श्री रविशंकर’ को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है?
जवाब – श्री श्री रविशंकर को
सवाल – ‘सशस्त्र सेना झंडा दिवस’ कब मनाया गया?
जवाब – 7 दिसंबर
सवाल – ‘सार्वभौमिक स्वस्थ कवरेज दिवस’ कब मनाया गया?
जवाब – 12 दिसंबर
सवाल – 06 दिसंबर का दिन किस महापुरुष की पुण्यतिथि के रूप में मनाया जाता है?
जवाब – डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर
सवाल – 1 दिसंबर को किस राज्य का राज्य दिवस मनाया गया है?
जवाब – नागालैंड
सवाल – 11वा बांग्लादेश पुस्तक मेला कहाँ शुरू हुआ?
जवाब – कोलकाता
सवाल – 59वा फ़र्टिलाइज़र एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया का वार्षिक सेमिनार कहाँ हुआ है?
जवाब – नई दिल्ली
सवाल – 5वा ‘वैश्विक आयुर्वेदिक महोत्सव’ कहाँ आयोजित किया जाएगा?
जवाब – केरल
सवाल – 7 दिसंबर से 24 दिसंबर तक ‘अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2023’ का आयोजन किस राज्य में किया जायेगा?
जवाब – हरियाणा के कुरुक्षेत्र में
सवाल – 86वा ‘महा पर्निनिर्वाण दिवस’ कब मनाया गया?
जवाब – 6 दिसंबर
सवाल – वह कौन-सा पक्षी है जो अपने आधे दिमाग को सुला सकता है?
जवाब – बत्तख
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे आखिर पर वह कौन-सा पक्षी है जो अपने आधे दिमाग को सुला सकता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- किस देश के लोग सबसे ज्यादा किताबें पढ़ते हैं?
- कौन-से जीव को कोरोना वायरस नहीं हो सकता है?
- खाना खाते समय पानी पीने से कौन-सी बीमारी होती है?
Leave a Reply