General Knowledge Trending Quiz: किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका GK ओर भी मजबूत हो जायेगा.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, किस पक्षी का अंडा सबसे ज्यादा महंगा होता है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे में मिलेगा)
Trending Quiz: किस पक्षी का अंडा सबसे ज्यादा महंगा होता है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: किस पक्षी का अंडा सबसे ज्यादा महंगा होता है?
- Location :- India
सवाल – ‘बोधि दिवस’ कब मनाया गया?
जवाब – 8 दिसंबर
सवाल – ‘भारतीय नौसेना दिवस’ कब मनाया गया?
जवाब – 4 दिसंबर
सवाल – ‘भारतीय नौसेना दिवस’ हर साल किस दिन मनाया जाता है?
जवाब – 04 दिसंबर को
सवाल – ‘मैक्स लाइफ इंश्योरेंस’ के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
जवाब – राजीव आनंद
सवाल – ‘रासायनिक युद्ध के सभी पीड़ितों के लिए स्मरण दिवस’ कब मनाया गया?
जवाब – 30 नवंबर
सवाल – ‘वर्ल्ड एसोसिएशन ऑफ़ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन एजेंसी’ का विश्व निवेश सम्मलेन कहाँ आयोजित हुआ?
जवाब – नई दिल्ली
सवाल – ‘वाइज’ पुरस्कार पाने वाली देश के पहली महिला बनीं?
जवाब – सफीना हुसैन
सवाल – ‘विकसित भारत @2047: युवाओं की आवाज’ पहल किसके द्वारा शुरू की गई है?
जवाब – पीएम मोदी द्वारा
सवाल – आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा नवाचार को बढ़ावा देने के लिए कौनसी पहल शुरू की गयी है?
जवाब – अग्नि
सवाल – इंडिया पोस्ट ने बेहतर सेवाओं के लिए किसके साथ समझौता किया है?
जवाब – ब्लू डार्ट
सवाल – इनोवेशन इकोसिस्टम बढ़ाने के लिए भारत और किस देश ने समझौता किया है?
जवाब – अमेरिका
सवाल – उत्तरप्रदेश का कौनसा एक्सप्रेसवे पहला ‘सौलर एक्सप्रेसवे” बनेगा?
जवाब – बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे
सवाल – उत्तरप्रदेश के किस विश्वविद्यालय ने NAAC द्वारा A++ग्रेडिंग हासिल की है?
जवाब – CSJMU
सवाल – एको ने ग्राहकों की आवाज के तौर पर किसके साथ साझेदारी की है?
जवाब – आर. माधवन
सवाल – एचडीएफसी बैंक के निदेशक नियुक्त हुए?
जवाब – नाबार्ड के पूर्व चेयरमैन हर्ष कुमार भनवाला
सवाल – एमी अवार्ड जीतने वाले पहले भारतीय व्यक्ति कौन बने है?
जवाब – वीर दस
यह भी पढ़े – कौन-से देश में सबसे ज्यादा पुलिस फोर्स है?
सवाल – कलर कोडिड स्टैंप पेपर लॉन्च करने वाला देश का पहला राज्य बना?
जवाब – पंजाब
सवाल – कहाँ 17000 भूमिहीन लोगो को पांच मरला भूमि प्रदान की जायेगी?
जवाब – जम्मू कश्मीर
सवाल – कहाँ नयी गेको प्रजाति की खोज की गयी है?
जवाब – मिजोरम
सवाल – कहाँ वैश्विक व्यावसायिक लेखाकार सम्मलेन का उद्घाटन किया गया है?
जवाब – गांधीनगर
सवाल – किस IIT के शोधकर्ताओं ने सतलज में एक नए धातु की खोज की है?
जवाब – IIT रोपड़
सवाल – किस एक्टर को बेस्ट कॉमेडी का एमी अवॉर्ड (International Emmy Awards 2023) दिया गया है?
जवाब – नेटफ्लिक्स का ‘वीर दास: लैंडिंग’ शो के लिए अभिनेता वीर दास को बेस्ट कॉमेडी का एमी अवॉर्ड दिया गया है
सवाल – किस देश का पहला मेड इन इंडिया AI सुपरक्लोउड लांच किया गया है उसका नाम क्या है?
जवाब – नीव क्लाउड
सवाल – बताओ किस पक्षी का अंडा सबसे ज्यादा महंगा होता है?
जवाब – शुतुरमुर्ग पक्षी का अंडा सबसे ज्यादा महंगा होता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे आखिर पर किस पक्षी का अंडा सबसे ज्यादा महंगा होता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- भारत में सबसे ज्यादा शराब किस राज्य में पी जाती है?
- किस जीव के दांत हमेशा बढ़ते रहते है?
- सफेद शेर कहां पाए जाते हैं?
Leave a Reply