General Knowledge Trending Quiz : क्विज एक ऐसी पॉवरफुर विधा है, जिससे बहुत कम समय में उपयोगी सवालों को याद किया जा सकता है. इसमें मैथ्स, साइंस, सोशल साइंस, केमेस्ट्री, फिजिक्स और दुनियाभर के विषयों के सवाल-जवाब शामिल हैं.
IAS-IPS के परीक्षा की तैयारी हो, या किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की. प्रतिभागी अपनी General Knowledge बढ़ाने के लिए ट्रेंडिंग क्विज के सवालों का खूब सहारा ले रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही लवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.
Trending Quiz: मोतियों का शहर किस शहर को कहा जाता है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: मोतियों का शहर किस शहर को कहा जाता है?
- Location :- India
सवाल – हाल ही में खाद्य पदार्थों में मिलावट के मामले में कौन शीर्ष पर रहा है ?
जवाब – हैदराबाद
सवाल – हाल ही में किस देश के शासक के निधन के बाद भारत ने एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की ?
जवाब – कुवैत
सवाल – हाल ही में किस भारतीय ने अंटार्कटिका की सबसे ऊँची चोटी ‘माउंट विन्सन’ पर चढाई सफल की ?
जवाब – शेख हसन खान
सवाल – हाल ही में उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने कहाँ अटल स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन किया है ?
जवाब – लखनऊ
सवाल – हाल ही में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस कब मनाया गया ?
जवाब – 18 दिसंबर
सवाल – हाल ही में भारत में इजराइल के राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
जवाब – रूवेन अजार
सवाल – हाल ही में किसने पहला सीनियर नेशनल स्नूकर खिताब जीता है ?
जवाब – सौरव कोठारी
सवाल – हाल ही में भारतीय वायुसेना ने स्वदेशी SAMAR एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम का सफल परिक्षण कहाँ किया ?
जवाब – आँध्रप्रदेश
सवाल – हाल ही में सम्पन्न ‘खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2023’ में कौन शीर्ष पर रहा है ?
जवाब – हरियाणा
सवाल – हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े ध्यान केंद्र स्वर्व्वेद महामंदिर का शुभारम्भ कहाँ किया है ?
जवाब – वाराणसी
यह भी पढ़े – मेंढक के बच्चे को क्या कहा जाता है?
सवाल – हाल ही में आयी रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 में बाघों के हमले से सबसे अधिक मौते कहाँ हुई है ?
जवाब – महाराष्ट्र
सवाल – हाल ही में किसने MRF फार्मूला 2000 का ताज अपने नाम किया है ?
जवाब – संदीप कुमार
सवाल – हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में 500 या उससे अधिक विकेट लेने वाले दुनिया के 8वे गेंदबाज कौन बने है ?
जवाब – नाथन लियोन
सवाल – हाल ही में जारी IUCN रेड लिस्ट अपडेट के अनुसार मीठे जल की कितने प्रतिशत मछलियां लुप्त होने की ओर है ?
जवाब – 25%
सवाल – हाल ही में कौन UNIDROIT के लिए चुनी गयी पहली भारतीय महिला बनी है ?
जवाब – उमा शेखर
सवाल – हाल ही में किस AI ने प्रधानमंत्री मोदी के भाषण का वास्तविक समय में भारतीय भाषाओ में अनुवाद किया ?
जवाब – भाषिणी AI
सवाल – हाल ही में किस देश की फिल्म चिल्ड्रन ऑफ़ नोबडी ने KIFF फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता है ?
जवाब – इजराइल
सवाल – मोतियों का शहर की किस शहर को कहा जाता है?
जवाब – हैदराबाद शहर को मोतियों का शहर कहते है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे आखिर पर मोतियों का शहर किस शहर को कहा जाता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- इंसान की आंख में कितनी हड्डियां होती हैं?
- ऐसा कौन-सा जीव है जो अपने पैरों से सुनने का काम करता है?
- क्या आप जानते है कि जेलीफ़िश क्या हैं?
Leave a Reply