General Knowledge Trending Quiz : क्विज एक ऐसी पॉवरफुर विधा है, जिससे बहुत कम समय में उपयोगी सवालों को याद किया जा सकता है. इसमें मैथ्स, साइंस, सोशल साइंस, केमेस्ट्री, फिजिक्स और दुनियाभर के विषयों के सवाल-जवाब शामिल हैं. IAS-IPS के परीक्षा की तैयारी हो, या किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की. प्रतिभागी अपनी General Knowledge बढ़ाने के लिए ट्रेंडिंग क्विज के सवालों का खूब सहारा ले रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही लवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जिन्हें जानना आपके लिए काफी ज्यादा आवश्यक है।
Trending Quiz: कौन-से देश में हॉस्पिटल ट्रेन है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: कौन-से देश में हॉस्पिटल ट्रेन है?
- Location :- India
सवाल – हाल ही में किस पूर्व स्टार क्रिकेटर ने YSR कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की है ?
जवाब – अम्बाती रायडू
सवाल – हाल ही में किस राज्य सरकार ने स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए हरित हाइड्रोजन नीति लागू करने का आदेश दिया है ?
जवाब – उत्तरप्रदेश
सवाल – हाल ही में अंतराष्ट्रीय महामारी तैयारी दिवस कब मनाया गया ?
जवाब – 27 दिसंबर
सवाल – हाल ही में FY23 NREGS में महिलाओं की भागीदारी बढ़कर कितनी हुई है ?
जवाब – 59%
सवाल – हाल ही में कहाँ 1500 से अधिक लोगों ने तबला बजाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है ?
जवाब – ग्वालियर
सवाल – हाल ही में भारत ने किस देश से खरीदे गए कच्चे तेल के लिए रुपये में भुगतान किया है ?
जवाब – UAE
सवाल – हाल ही में वीर बाल दिवस कब मनाया गया ?
जवाब – 26 दिसंबर
सवाल – हाल ही में फोर्बेस ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलिट की लिस्टों में कौन शीर्ष पर रहा है ?
जवाब – इगा स्वीटेक
सवाल – हाल ही में देश की पहली AI सिटी कहाँ बनेगी ?
जवाब – लखनऊ
सवाल – हाल ही में किस राज्य ने 2023 में 40 लाख करोड़ रूपए से अधिकका निवेश हासिल किया ?
जवाब – उत्तरप्रदेश
सवाल – हाल ही में किस राज्य में पर्यटन को पुनर्जीवित करने के लिए ADB ने 100 मिलियन डॉलर का कर्ज दिया है ?
जवाब – त्रिपुरा
यह भी पढ़े – कौन-सा पौधा हवा को सबसे ज्यादा शुद्ध करता है?
सवाल – हाल ही में खोजे गए बैक्टीरिया का नाम किस पर रखा गया है ?
जवाब – रविंद्रनाथ टैगोर
सवाल – हाल ही में मोबाइल कंपनी Techno ने किसे अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है ?
जवाब – दीपिका पादुकोण
सवाल – हाल ही में किस देश ने दुनिया का सबसे बड़ा परमाणु संयंत्र फिर से शुरू होने की राह पर है ?
जवाब – जापान
सवाल – हाल ही में कौनसा राज्य 84% इंस्टालेशन के साथ रूफटॉप सोलर में शीर्ष पर रहा है ?
जवाब – गुजरात
सवाल – हाल ही में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे सर्वाधिक राण बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज कौन बने है ?
जवाब – विराट कोहली
सवाल – हाल ही में किस देश ने हथियार ग्रेड यूरेनियम की उत्त्पादन दर बढ़ा दी है ?
जवाब – ईरान
सवाल – हाल ही में भारत और किस देश ने कुडनकुलम परमाणु संयत्र के विस्तार के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये है ?
जवाब – रूस
सवाल – हाल ही में कहाँ आठवीं हिन्द महासागर नौसेनिक संघोष्ठी का समापन हुआ है ?
जवाब – बैंकाक
सवाल – कौन-से देश में हॉस्पिटल ट्रेन है?
जवाब – भारत में
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे आखिर पर कौन-से देश में हॉस्पिटल ट्रेन है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- हाथी कौन-सा रंग देखकर पागल हो जाता है?
- कौन-सी मछली हवा में उड़ती है?
- दुनिया का सबसे ज्यादा ताकत देने वाला फल कौन-सा है?
Leave a Reply