General Knowledge Trending Quiz: किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका GK ओर भी मजबूत हो जायेगा.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, Today’s question – ऐसा कौन-सा जीव है जो अपने पैरों से सुनने का काम करता है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे में मिलेगा)
Trending Quiz: ऐसा कौन-सा जीव है जो अपने पैरों से सुनने का काम करता है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: ऐसा कौन-सा जीव है जो अपने पैरों से सुनने का काम करता है?
- Location :- India
सवाल – दुनिया की सबसे महंगी सिगरेट कौन सी हैं?
जवाब – दुनिया के सबसे महंगे सिगरेट इंग्लैंड की ट्रेझर (Treasurer) ब्रांड की है.
सवाल – दुनिया का सबसे बड़ा सिनेमा कौन सा है?
जवाब – रामोजी फिल्म सिटी दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो कॉम्प्लेक्स है, जो गिनीजज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा प्रमाणित है.
सवाल – कौन सा जानवर पैरों का इस्तेमाल सोने के लिए करता है?
जवाब – घोड़े अपने पैरों का इस्तेमाल सोने के लिए करते हैं. घोड़े दिन में 4-5 घंटे की नींद खड़े-खड़े पूरी कर लेते हैं.
सवाल – भारत का कौन सा राज्य कभी भी अंग्रेजों का गुलाम नहीं बना?
जवाब – गोवा एकमात्र ऐसा राज्य है, जो कभी भी अंग्रेजों का गुलाम नहीं रहा.
सवाल – गनपाउडर कैसे बनाया जाता है?
जवाब – साल्टपीटर, चीनी और सोडियम हाइड्रॉक्साइड से गनपाउडर बनाया जाता है
सवाल – ऐस्टरौएड बेल्ट किसके बीच में स्थित है?
जवाब – ऐस्टरौएड बेल्ट मंगल और बृहस्पति के बीच स्थित है.
सवाल – एक आग्नेय चट्टान कैसे बनता है?
जवाब – आग्नेय चट्टान ठंडे मैग्मा से बनता है.
सवाल – बैक्टीरियल सेल, पेड़-पशु सेल यानी कोशिकाओं से अलग क्यों होती हैं?
जवाब – बैक्टीरियल सेल, पेड़-पशु सेल यानी कोशिकाओं से अलग क्यों होती हैं, क्योंकि इनमें ऑर्गेनेल नहीं मौजूद होता
सवाल – पृथ्वी एक गैलेक्सी में स्थित है जिसे हम आकाशगंगा कहते हैं, उसका आकार कैसा है?
जवाब – एक चपटे सर्पिल की तरह
यह भी पढ़े – इंसान की आंख में कितनी हड्डियां होती हैं?
सवाल – कौन सी नदी भारत को दो हिस्सों में बांटती है?
जवाब – नर्मदा नदी, जो भारत को केंद्रीय उच्च भूमी और दक्कन के पठार में विभाजित करती है. यह नदी भारत के मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात राज्य में बहती है.
सवाल – दुनिया का सबसे छोटा युद्ध कितने समय के लिए चला था?
जवाब – ब्रिटिशर्स और जांजीबार के पूर्वी अफ्रीकी द्वीप सल्तनत के बीच हुआ युद्ध केवल 38 मिनट ही चला था.
सवाल – भारत का कौन सा शहर मशहूर है ‘पिंक सिटी’ के नाम से?
जवाब – राजस्थान की राजधानी यानी कि जयपुर को ही ‘पिंक सिटी’ कहा जाता है.
सवाल – कौन सा जीव है, जो लोहे को भी पचा लेता है?
जवाब – मगरमच्छ लोहे की कील को भी आसानी से हजम कर सकता है.
सवाल – महात्मा गांधी का जन्म भारत के किस राज्य में हुआ था?
जवाब – मोहनदास करमचंद गांधी जी का जन्म भारत के गुजरात के पोरबंदर में हुआ था.
सवाल – कौन सा जानवर है, जिसका दूध सबसे महंगा बिकता है?
जवाब – शेरनी का दूध सबसे महंगा बिकता है.
सवाल – भारत में सबसे ज्यादा खाया जाने वाला अनाज कौन सा है?
जवाब – भारत में सबसे ज्यादा खाया जाने वाला अनाज चावल है.
सवाल – ऐसा कौन-सा जीव है, जो अपने पैरों से सुनने का काम करता है?
जवाब – चींटी एक ऐसा जीव है, जिसके कान नहीं होते और वो अपने पैरों से सुनती है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे आखिर पर ऐसा कौन-सा जीव है जो अपने पैरों से सुनने का काम करता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- घोड़े के बच्चे को किस नाम से जाना जाता है?
- बताओ मध्य प्रदेश का लखनऊ किसे कहते है?
- क्या आप जानते है कि जेलीफ़िश क्या हैं?
Leave a Reply