Competition GK Quiz: आज के समय में जब भी बात पढ़ाई की आती है तो उसमें सामान्य ज्ञान का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता। जब भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की बात होती है तो उसमें सामान्य ज्ञान के प्रश्न जरूर होते हैं। चाहे वह परीक्षा किसी स्कूल या कॉलेज में प्रवेश के लिए हो या किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए लिखित परीक्षा या इंटरव्यू में सामान्य ज्ञान के प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं.
आज जो प्रश्न हम आपको बताने जा रहे है उनके उत्तर शायद ही आपको मालूम होंगे। ये सभी प्रश्न समसामयिक अथवा करंट अफेयर्स (Current Affairs) पर आधारित है। साथ ही इन प्रश्नों के उत्तर देकर आप अपनी तैयारी को और भी बेहतर कर सकते है.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – अदरक खाने से कौन-सी बीमारी ठीक होती है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे में मिलेगा)
GK Trending Quiz: अदरक खाने से कौन-सी बीमारी ठीक होती है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: अदरक खाने से कौन-सी बीमारी ठीक होती है?
- Location :- India
सवाल – क्या आप बता सकते हैं कि प्लास्टिक बैन करने वाला भारत का पहला राज्य कौन सा है?
जवाब – आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्लास्टिक बैन करने वाला भारत का पहला राज्य हिमाचल प्रदेश है.
सवाल – भारत में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला राज्य कौन सा है?
जवाब – भारत में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला राज्य उत्तर प्रदेश है.
सवाल – किस जानवर का दूध पीने से नशा हो जाता है?
जवाब – हथिनी का दूध पीने से नशा हो जाता है.
सवाल – केंचुए की कितनी आंखें होती हैं?
जवाब – एक भी नहीं
सवाल – वह कौन सा जीव है जो भूख लगने पर कंकड़ पत्थर भी खा सकता है?
जवाब – शुतुरमुर्ग
सवाल – मानव का मस्तिष्क लगभग कितने ग्राम का होता है?
जवाब – 1350
यह भी पढ़े – स्किन में रूखापन किस विटामिन की कमी से होता है?
सवाल – बताएं आखिर दुनिया में ऐसी कौन सी जगह है, जहां पर सूर्य हरे रंग का दिखाई देता है?
जवाब – दरअसल, वो जगह है अंटार्टिका महासागर, जहां पर सूर्य हरे रंग का दिखाई देता है.
सवाल – कौन सा जानवर घायल होने पर इंसान की तरह रोता है?
जवाब – भालू घायल होने पर इंसान की तरह रोता है.
सवाल – क्या आप जानते हैं कि ब्रद्ध गंगा के नाम से किस नदी को जाना जाता है?
जवाब – बता दें कि गोदावरी नदी को ही ब्रद्ध गंगा के नाम से जाना जाता है.
सवाल – अदरक खाने से कौन-सी बीमारी ठीक होती है?
आज के सवाल का जवाब – अदरक पाचन से जुड़ी दिक्कतों जैसे कब्ज, पेट में गैस, एसिडिटी और उल्टी आने की दिक्कत से छुटकारा दिलाता है. इसे पेट फूलने पर भी पिया जा सकता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर अदरक खाने से कौन-सी बीमारी ठीक होती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- कच्चा लहसुन खाने से कौन-सी बीमारी ठीक होती है?
- 8 को 8 बार लिखने से उत्तर 1000 आएगा, बताओ कैसे?
- कौन-सा जीव बिल्कुल इंसान की तरह सोचता है?
Leave a Reply