General Knowledge Quiz: आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका GK ओर भी मजबूत हो जायेगा.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – कच्चा लहसुन खाने से कौन-सी बीमारी ठीक होती है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे में मिलेगा)
Trending Quiz: कच्चा लहसुन खाने से कौन-सी बीमारी ठीक होती है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: कच्चा लहसुन खाने से कौन-सी बीमारी ठीक होती है?
- Location :- India
सवाल – आखिर ऐसा क्या है, जो हमेशा आता तो है, लेकिन कभी पहुंचता नहीं है?
जवाब – दरअसल, आने वाले कल हमेशा आता तो है, लेकिन कभी पहुंचता नहीं है.
सवाल – आखिर ऐसा कौन सा फल है, जिसे खाने से आंखों की रोशनी तेज होती है?
जवाब – दरअसल, कीवी फल (Kiwi Fruit) खाने से आंखों की रोशनी तेज होती है.
सवाल – बताएं आखिर भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा चांदी पाई जाती है?
जवाब – आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत के राजस्थान राज्य में सबसे ज्यादा चांदी पाई जाती है.
सवाल – क्या आप जानते हैं कि आखिर वो कौन सी चीज है जिसे तोड़ने पर आवाज नहीं आती है?
जवाब – बता दें कि वो चीज है कमस, जिसे तोड़ने पर कोई आवाज नहीं आती है.
सवाल – बताएं आखिर वो कौन सी चीज है, जो पानी पीते ही मर जाती है?
जवाब – दरअसल, हमारी प्यास ही वो चीज है, जो पानी पीते ही मर जाती है.
यह भी पढ़े – कौन-सा जीव बिल्कुल इंसान की तरह सोचता है?
सवाल – क्या आप जानते हैं कि आखिर वो कौन सा शब्द है, जिसमें फूल मिठाई और फल तीनों आते हैं?
जवाब – बता दें कि वो शब्द है ‘गुलाब जामुन’, जिसमें फूल मिठाई और फल तीनों आते हैं.
सवाल – किस राजा ने अपनी माँ के साथ शादी की थी
जवाब – ओडेपस
सवाल – संगमरमर की भूमि किस देश को कहा जाता है
जवाब – इटली
सवाल – एक लड़की को देख अरुण ने कहा कि ये मेरे दादा के बेटे की इकलौती पुत्री है उसका अरुण से क्या रिश्ता हुआ?
जवाब – ये लड़की अरुण की बहन है.
सवाल – कच्चा लहसुन खाने से कौन सी बीमारी ठीक होती है?
आज के सवाल का जवाब – कच्चा लहसुन खाने से जुकाम ठीक होता है?
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर कच्चा लहसुन खाने से कौन-सी बीमारी ठीक होती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- हलवाई को इंग्लिश में क्या कहते है?
- 8 को 8 बार लिखने से उत्तर 1000 आएगा, बताओ कैसे?
- पानी में रहने वाला सबसे छोटा जानवर कौन-सा है?
Leave a Reply