General Knowledge Question Answer In Hindi: जनरल नॉलेज शिक्षा का एक सबसे महत्वपूर्ण अंग है, यह न ज्ञान बढ़ाने में हेल्प करता है, बल्कि देश दुनिया भर में क्या हो रहा है, इसके बारे में भी सटीक जागरूक बनाता है. छोटी उम्र से ही जीके पढ़ते रहने से कम उम्र में बुनियादी ज्ञान प्राप्त करने से बच्चे की सोच और बुद्धि का स्तर बदल जाता है. जीके न सिर्फ सामाजिक जागरूकता पैदा करने में भी मदद करेगा, बल्कि मानसिक विकास को भी मजबूत करता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – इमली खाने से कौन-सा रोग ठीक होता है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे में मिलेगा)
GK Trending Quiz: इमली खाने से कौन-सा रोग ठीक होता है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: बताएं आखिर इमली खाने से कौन-सा रोग ठीक होता है?
- Location :- India
सवाल – भारत के किन राज्यों की सीमाएं म्यांमार की सीमा से मिलती है?
जवाब – मिजोरम, मणिपुर, नागालैंण्ड तथा अरूणाचल प्रदेश चार राज्यों की
सवाल – किस राष्ट्रीय मार्ग (National Highway) की लम्बाई सर्वाधिक है?
जवाब – NH-7 (वाराणसी से कन्याकुमारी 2369 किमी)
सवाल – यूरोप में रहने वाली महिला को भारत में क्यों नहीं दफनाया जा सकता है?
जवाब – किसी भी जीवित महिला को कहीं भी नहीं दफनाया जा सकता।
सवाल – नागरिकता प्राप्त करने व खोने के विषय की विस्तार से चर्चा कहाँ पर है
जवाब – 1955 अधिनियम
सवाल – कितने वर्षों तक बाहर रहने पर नागरिकता समाप्त हो जाती है
जवाब – 7 वर्ष
यह भी पढ़े – किस देश में फोटो खींचना अपराध माना जाता है?
सवाल – ग्लोब पर कर्क रेखा भारत के किन-किन राज्यों में होकर गुजरती हैं?
जवाब – गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखण्ड, पं. बंगाल, त्रिपुरा और मिजोरम आठ राज्यों में होकर
सवाल – किस देश में दोहरी नागरिकता का प्रावधान नहीं है
जवाब – संयुक्त राज्य अमेरिका
सवाल – भारत के नागरिकों को कितनी प्रकार से नागरिकता प्राप्त है
जवाब – एक
सवाल – संविधान द्वारा प्रदत्त नागरिकता के संबंध में संसद ने एक व्यापक नागरिकता अधिनियम कब लागू किया
जवाब – 1955 ई.
सवाल – बताएं इमली खाने से कौन-सा रोग ठीक होता है?
आज के सवाल का जवाब – इमली खाने से गठिया रोग ठीक होता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर बताएं आखिर इमली खाने से कौन-सा रोग ठीक होता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- बताइए आप अपना सलवार कैसे पहनती है?
- कौन-सी मछली समुद्र में तैर नहीं सकती है?
- वह कौन-सा फूल साल में एक रात के लिए खिलता है?
Leave a Reply