GK Trending Quiz: दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है. अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
क्योंकि ऐसे प्रश्न कई छात्रों के लिए बहुत उपयोगी होंगे जो प्रतियोगिता या साक्षात्कार की तैयारी करते हैं। आईएएस इंटरव्यू में ऐसे सवाल हमारे सेंस ऑफ ह्यूमर को जांचने के लिए पूछे जाते हैं। आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जिससे आपका जीके मजबूत होने के साथ नौकरी में मद्दतगार हो सकती है.
General knowledge Quiz: उत्तर प्रदेश के किस जिले को ‘घंटी और घुंघरू का शहर’ कहा जाता है?
आज के इस सवाल का जवाब नीचे दिया गया हैं –
सवाल: दुनिया में ऐसा कौन सा जीव है, जिसके पास 32 दिमाग, 300 दांत और 10 आंखें होती हैं?
जवाब: दुनिया में लीच (Leech) ही वो एकमात्र ऐसा जीव है, जिसके पास 32 दिमाग, 300 दांत और 10 आंखें होती हैं.
सवाल : हाल ही में दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर कौनसा बना है ?
जवाब: मुंबई
सवाल : किस पेड़ के नीचे सोने से इंसान मर सकता है?
जवाब: नीम
सवाल : भारत के किस राज्य के लोग कुत्ते का मांस खाते हैं?
जवाब: भारत के उत्तरपूर्व में बसा राज्य नागालैंड ही वो जगह है, जहां के लोग कुत्ते का मांस खाते हैं.
सवाल : हाल ही में ‘वर्ल्ड बैंक’ के चीफ ने इस्तीफ़ा दिया है उनका नाम क्या है ?
जवाब: डेविड मालपास।
सवाल : वह कौन है जो दिन में तो होता है लेकिन रात में नहीं होता है?
जवाब: इसका जवाब है सूरज.
सवाल : G20 संस्कृति कार्य समूह की बैठक हाल ही में कहाँ आयोजित होगी?
जवाब: खजुराहो
सवाल : दांतो तले उंगली दबाना मुहावरे का सही अर्थ क्या है?
जवाब: चकित करना
सवाल : कौन सी चीज है जो बढ़ती ही जाती है कभी घटती ही नहीं?
जवाब: तो इसका जवाब है उम्र जो हमेशा बढ़ती रहती है.
सवाल : उत्तर प्रदेश के किस जिले को ‘घंटी और घुंघरू का शहर’ कहा जाता है?
आज के सवाल का जवाब : आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश का एटा जिला तांबे के घुंघरू और घंटी के लिए जाना जाता है।
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने सबसे निचे उत्तर प्रदेश के किस जिले को ‘घंटी और घुंघरू का शहर’ कहा जाता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- उत्तर प्रदेश का कौन-सा जिला ‘हींग’ के लिए मशहूर है?
- लालबाग के गणपति को क्यों कहा जाता है मन्नत का राजा?
- ऐसी कौन सी चीज है जिसे पूरे भारत में कहीं पर भी ले जाओ उसकी कीमत नहीं बदलती?
Leave a Reply