Competition GK Quiz: आज के समय में जब भी बात पढ़ाई की आती है तो उसमें सामान्य ज्ञान का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता। जब भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की बात होती है तो उसमें सामान्य ज्ञान के प्रश्न जरूर होते हैं। चाहे वह परीक्षा किसी स्कूल या कॉलेज में प्रवेश के लिए हो या किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए लिखित परीक्षा या इंटरव्यू में सामान्य ज्ञान के प्रश्न अवश्य पूछे जाते हैं.
आज जो प्रश्न हम आपको बताने जा रहे है उनके उत्तर शायद ही आपको मालूम होंगे। ये सभी प्रश्न समसामयिक अथवा करंट अफेयर्स (Current Affairs) पर आधारित है। साथ ही इन प्रश्नों के उत्तर देकर आप अपनी तैयारी को और भी बेहतर कर सकते है. आज हम आपको 10 महत्वपूर्ण क्वेश्चन और उनके आन्सर बता रहे है, जिन्हें जानना आपके लिए काफी ज्यादा आवश्यक है।
Trending Quiz: भारत में कौन-सा फूल साल भर खिलता है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: भारत में कौन-सा फूल साल भर खिलता है?
- Location :- India
सवाल – इंसान का सबसे महंगा पार्ट कौन सा है?
जवाब – इंसान के जिस्म में सबसे महंगा हिस्सा उसकी खोपड़ी है, इसकी कीमत 7 से 10 करोड़ रूपए है। इसके बाद सबसे महंगा हिस्सा इंसान का दिल होता है, जो बाजार में 80 लाख से एक करोड़ रूपए में बिक रहा है.
सवाल – ऐसी कौन सी चीज हैं जो दिखाई नहीं देती हैं?
जवाब – भावनाएं, रूह, आत्मा, साउंड, ठंड,
सवाल – फूलों का राजा कौन सा है?
जवाब – गुलाब को फूलो का राजा कहा जाता है.
सवाल – फूलो में सबसे ज्यादा खुशबूदार फूल कौन सा है?
जवाब – चमेली के फूल को खुशबूदार माना जाता है इसके कई प्रकार है जैसे मोगरा, रात रानी, रॉयल जैस्मिन सबसे सुगंधित फूल होते है.
सवाल – एक लड़की को देख अरुण ने कहा कि ये मेरे दादा के बेटे की इकलौती पुत्री है उसका अरुण से क्या रिश्ता हुआ?
जवाब – ये लड़की अरुण की बहन है.
यह भी पढ़े – वह कौन-सा फूल है जिस पर भंवरा नही बैठता है?
सावल – किस विटामिन की कमी से इंसान बूढ़ा होने लगता है?
जवाब – विटामिन-डी की कमी की वजह से इंसान बूढ़ा होने लगता है.
सवाल – अदरक का पानी पीने से क्या होता है?
जवाब – रात भर भिगी हुई अदरक का पानी पीने से पाचन तंत्र मजबूत होता है और इसकी अनेक समस्याएं भी दूर होती हैं.
सवाल – खाली पेट नींबू और अदरक का पानी पीने से क्या होता है?
जवाब – अदरक और नींबू इम्यूनिटी को बूस्ट कर सकता है. इन दोनों का मिश्रण आपके शरीर को कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स प्रदान करता है, जिससे आपकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है.
सवाल – काली चाय में नींबू मिलाकर पीने से क्या होता है?
जवाब – चाय से ताजगी मिलती है. नींबू से विटामिन सी मिल जाता है. दोनों को एक साथ मिलाने से ताजगी और विटामिन सी के साथ साथ बढियां स्वाद भी मिल जाता है.
सवाल – भारत में कौन-सा फूल साल भर खिलता है?
आज के सवाल का जवाब – गुड़हल पूरे साल खिलने वाला बारहमासी फूल वाला पौधा है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर भारत में कौन-सा फूल साल भर खिलता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- तितली के कितने पैर होते है?
- इमली खाने से कौन-सा रोग ठीक होता है?
- शरीर का वजन बढ़ाने के लिए क्या खाएं?
Leave a Reply