General Knowledge Trending Quiz: क्विज एक ऐसी पॉवरफुर विधा है, जिससे बहुत कम समय में उपयोगी सवालों को याद किया जा सकता है. इसमें मैथ्स, साइंस, सोशल साइंस, केमेस्ट्री, फिजिक्स और दुनियाभर के विषयों के सवाल-जवाब शामिल हैं. IAS-IPS के परीक्षा की तैयारी हो, या किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की. प्रतिभागी अपनी General Knowledge बढ़ाने के लिए ट्रेंडिंग क्विज के सवालों का खूब सहारा ले रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही लवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जिन्हें जानना आपके लिए काफी ज्यादा आवश्यक है।
Trending Quiz: फूलों की रानी किस फूल को कहा जाता है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: आखिर फूलों की रानी किस फूल को कहा जाता है?
- Location :- India
सवाल – रोहन मई में पैदा हुआ, मगर उसका जन्म दिन जून में है, कैसे संभव है?
जवाब – मई एक जगह का नाम है, जन्म जून में हुआ.
सवाल – आप एक कच्चे अंडे को ठोस सतह पर कैसे छोड़गे कि यह क्रैक ना हो?
जवाब – ठोस सतह अंडे से के गिरने से नहीं टूटेगी, कैसे भी अंड़े को छोड़ सकते हैं.
सवाल – 3 लगातार दिनों के नाम बोल सकते हैं, पर बुधवार, शुक्रवार, रविवार नहीं आना चाहिए?
जवाब – यस्टरडे, टुडे और टुमारो
सवाल – एक आदमी आठ दिन बिना नींद के कैसे रह सकता है?
जवाब – क्योंकि वह रात में सोता है.
सवाल – इंसान को बिना पैराशूट के प्लेन से बाहर निकाल देते है, लेकिन वो बच जाता है। कैसे?
जवाब – क्योंकि प्लेन उस समय रनवे पर ही था.
यह भी पढ़े – आखिर गंदा पानी पीने से कौन-सी बीमारी होती है?
सवाल – दुनिया में ऐसा कौन सा देश है, जहां सबसे ज्यादा स्कूल है?
जवाब – दुनिया में भारत ही वो एकमात्र ऐसा देश है, जहां सबसे ज्यादा स्कूल है.
सवाल – कौन-सा जानवर लोहे की कील को भी हजम कर सकता है?
जवाब – वो जानवर और कोई नहीं, बल्कि मगरमच्छ है, जो लोहे की कील को भी आसानी से हजम कर सकता है.
सवाल – दुनिया में ऐसी कौन सी जगह है जहाँ आज तक नहीं पड़ी बारिश की एक भी बूंद?
जवाब – बता दें कि चिली के अटाकामा रेगिस्तान के एक शहर “कैलामा” में आज तक बारिश की एक भी बूंद नहीं पड़ी है.
सवाल – भारत में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील कौन सी है?
जवाब – वुलर झील भारत में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील है.
सवाल – बताएं आखिर फूलों की रानी किस फूल को कहा जाता है?
आज के सवाल का जवाब – दरअसल, फूलों की रानी चमेली के फूल को कहा जाता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर आखिर फूलों की रानी किस फूल को कहा जाता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- वह कौन-सा जीव है जो ब्लेड की धार पर भी चल सकता है?
- आखिर हिंदुस्तान की सबसे बड़ी तितली कहां पाई जाती है?
- दुनिया के किस देश में सफेद हाथी पाए जाते हैं?
Leave a Reply