General Knowledge Questions: आज के समय में जनरल नॉलेज का ज्ञान होना सबसे ज्यादा जरूरी है। दिन-ब-दिन लोग रोचक जीके पढ़ना काफी पसंद करते हैं। सबसे ज्यादा इंटरनेट पर जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल वायरल होते रहते हैं। Interesting GK Questions आपने भी कई ऐसे सवाल देखे होंगे जिनके उत्तर जानने के लिए आप भी उत्सुक हुए होंगे। वहीं सवाल सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए बेहद ज्यादा जरूरी होते हैं।
क्योंकि आज कल सबसे ज्यादा लोग गवर्नमेंट एग्जाम की तैयारी करने में जुटे रहते हैं। जिसके लिए अच्छी खासी प्रिपरेशन करनी होती है। कई लोग कोचिंग जाकर इसकी तैयारी करते हैं तो कुछ घर पर ही अच्छे से पढ़ाई करके एग्जाम की तैयारी करते हैं। अगर आप भी इन्हीं में से एक है और अपना करंट अफेयर मजबूत करना चाहते हैं तो आज हम आपको 10 महत्वपूर्ण क्वेश्चन और उनके आन्सर बता रहे है, जिन्हें जानना आपके लिए काफी ज्यादा आवश्यक है।
Trending Quiz: नवग्रह की नगरी किसे कहते है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: नवग्रह की नगरी किसे कहते है?
- Location :- India
सवाल – CII ने वित्त वर्ष 2023-24 में भारत की जीडीपी कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?
जवाब – 6.8%
सवाल – COP 28 में किसे नवीकरण प्रयासों के लिए अंतराष्ट्रीय सम्मान मिला है?
जवाब – बिहार
सवाल – COP-28 समिट का आयोजना कहाँ किया जा रहा है?
जवाब – दुबई
सवाल – Foxconn ने किस देश में 1.5 अरब डॉलर क निवेश करने का एलान किया है?
जवाब – भारत
सवाल – IBA जूनियर विश्व मुककेबाज़ी चैंपियनशिप 2023 का आयोजन कहाँ किया गया ?
जवाब – आर्मेनिया
सवाल – IBBI के कार्यकारी निदेशक के रूप में किसने कार्यभार संभाला है?
जवाब – जितेश जॉन
सवाल – ICC रैंकिंग में दुनिया के नंबर -1 T20I गेंदबाज कौन बने है?
जवाब – रवि बिश्नोई
सवाल – ICFRE की पहली महिला महानिदेशक कौन बनी है?
जवाब – कंचन देवी
सवाल – IIT ने सशस्त्र बलों के अधिकारीयों के लिए ड्रोन तकनीक प्रशिक्षण शुरू किया है?
जवाब – IIT गुवाहाटी
यह भी पढ़े – मोतियों का शहर किस शहर को कहा जाता है
सवाल – IPL ऑक्शन 2024 की प्लेयर्स लिस्ट में कुल कितने खिलाड़ियों को शामिल किया गया है?
जवाब – 333 खिलाड़ियों को
सवाल – ISRO ने किस वैज्ञानिक को फ्रांस के शेवेलियर पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
जवाब – VR ललितंबीका
सवाल – NCRB के अनुसार लगातार तीसरे साल भारत का सबसे सुरक्षित शहर बना?
जवाब – कोलकाता
सवाल – अंडर 19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2024 का आयोजन किस देश में होगा?
जवाब – दक्षिण अफ्रीका
सवाल – अंतरराष्ट्रीय पर्वत दिवस (International Mountain Day) हर साल किस दिन मनाया जाता है?
जवाब – 11 दिसंबर को
सवाल – अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस (International Human Rights Day) हर साल किस दिन मनाया जाता है?
जवाब – 10 दिसंबर को
सवाल – OECD ने FY24 भारत की जीडीपी वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?
जवाब – 6.3%
सवाल – UP में कहाँ ‘Dixon Technology’ की नई फैक्ट्री का उद्घाटन किया है?
जवाब – नॉएडा
सवाल – अटल डुल्लु को किस राज्य का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है?
जवाब – जम्मू कश्मीर
सवाल – अमृत वृक्ष आंदोलन के लिए किस राज्य के मुख्यमंत्री को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ है?
जवाब – असम
सवाल – नवग्रह की नगरी किसे कहते है?
जवाब – खरगौन को नवग्रह की नगरी कहते है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे आखिर पर नवग्रह की नगरी किसे कहते है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- इंसान की आंख में कितनी हड्डियां होती हैं?
- ऐसा कौन-सा जीव है जो अपने पैरों से सुनने का काम करता है?
- मेंढक के बच्चे को क्या कहा जाता है?
Leave a Reply